Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > नीतीश के शराबबंदी अभियान को बड़ा झटका,पटना हाईकोर्ट ने शराबबंदी कानून किया रद्द
नीतीश के शराबबंदी अभियान को बड़ा झटका,पटना हाईकोर्ट ने शराबबंदी कानून किया रद्द
BY Suryakant Pathak30 Sep 2016 5:57 AM GMT

X
Suryakant Pathak30 Sep 2016 5:57 AM GMT
बिहार में नीतीश कुमार सरकार की ओर से लागू किए गए शराबबंदी कानून को पटना हाईकोर्ट ने गैरकानूनी बताया है. एक मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने शराबबंदी पर टिप्पणी की है. बिहार में शराब पर पूरी तरह बैन लगाया गया है.
नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि जीतने पर वे शराब बैन कर देंगे. उन्होंने महिला संगठनों की मांग को सामने रखते हुए कहा था कि उसी के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है. राज्य में न सिर्फ शराब बेचने, बल्कि शराब रखने और पीने पर भी पूरी तरह बैन लगाया गया था.
Next Story