हज से लौट कर सीएम से मिले फरंगी महली
BY Suryakant Pathak30 Sep 2016 3:35 AM GMT

X
Suryakant Pathak30 Sep 2016 3:35 AM GMT
लखनऊ : हज से लौटे लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी ने मुख्य मंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें खुजूर और आब-ए-जमजम पेश किया। इस पर सीएम ने बहुत ही मुहब्बत और खुशी का इज्हार करते हुए मौलाना फरंगी महल से अपनी कामयाबी के लिए खुसूसी दुआ करने की गुजारिश की।फरंगी महली ने मुख्य मंत्री को बताया कि इमाम हरम शेख़ डा0 खालिद अलगामिदी ने उनके लिए शुभकामनायें प्रकट की हैं। खालिद रशीद फरंगी ने सीएम से कहा कि वह अल्पसंख्यक कल्याण के लिए चल रही योजनाओं के लिए जिलों में तय वक्त में पैसा जारी करवा दें ताकि योजनाओं से जुड़े सारे काम अच्छे से हो जाएं।
Next Story