Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सेना की बहादुरी पर जश्न में डूबे लोग

सेना की बहादुरी पर जश्न में डूबे लोग
X
पाकिस्तान की सीमा में घुसकर भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाई गई बहादुरी पर देश भर में जश्न का माहौल है। लोगों को ‌दीवाली मनाकर सेना की बहादुरी को सलाम किया। इस दौरान लोगों ने पटाखे फोड़े, भारत माता की जय के नारे लगाए और तिरंगा फहराया।
गौरतलब है कि भारत की सेना ने पाकिस्तान की सीमा में तीन किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूत कर दिया।
इसके पहले जम्मू-कश्मीर के उड़ी में हुए आतंकी हमले में भारत के 17 जवान शहीद हो गए थे।
उड़ी आतंकी हमले के बाद पूरा देश आक्रोशित था, जिसके बाद कल रात पाक सीमा में घुसकर भारत की सेना ने कड़ी कार्रवाई की।
सेना की इस बहादुरी से पूरे देश में जश्न का माहौल है और लोगों ने दीवाली मनाई।
Next Story
Share it