सेना की बहादुरी पर जश्न में डूबे लोग
BY Suryakant Pathak30 Sep 2016 1:17 AM GMT

X
Suryakant Pathak30 Sep 2016 1:17 AM GMT
पाकिस्तान की सीमा में घुसकर भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाई गई बहादुरी पर देश भर में जश्न का माहौल है। लोगों को दीवाली मनाकर सेना की बहादुरी को सलाम किया। इस दौरान लोगों ने पटाखे फोड़े, भारत माता की जय के नारे लगाए और तिरंगा फहराया।
गौरतलब है कि भारत की सेना ने पाकिस्तान की सीमा में तीन किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूत कर दिया।
इसके पहले जम्मू-कश्मीर के उड़ी में हुए आतंकी हमले में भारत के 17 जवान शहीद हो गए थे।
उड़ी आतंकी हमले के बाद पूरा देश आक्रोशित था, जिसके बाद कल रात पाक सीमा में घुसकर भारत की सेना ने कड़ी कार्रवाई की।
सेना की इस बहादुरी से पूरे देश में जश्न का माहौल है और लोगों ने दीवाली मनाई।
Next Story