Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिवपाल सिंह इटावा सहकारी बैंक के लगातार आठवीं बार सभापति चुने गए

शिवपाल सिंह  इटावा सहकारी बैंक के लगातार आठवीं बार सभापति चुने गए
X
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सहकारी समिति नियमावली के अनुसार इटावा सहकारी बैंक लिमिटेड इटावा की प्रबन्ध समिति के कुल 13 सदस्यों का निर्वाचन इटावा सहाकारी बैंक के सभागार में निर्वाचन अधिकारी इटावा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड/सिटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।
निर्वाचित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से कैबिनेट मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव पुत्र स्व. श्री सुघर सिंह को सभापति तथा श्री विश्वनाथ सिंह सेंगर पुत्र स्व. श्री दीप सिंह को उपसभापति चुना गया।
इसके अतिरिक्त श्रीमती सरला यादव पत्नी श्री शिवपाल सिंह यादव, श्री रामचन्द्र पुत्र श्री बालकृष्ण, श्री रोहित चैहान पुत्र श्री दिलीप कुमार सिंह, श्री गौरव यादव पुत्र सुरेश सिंह, श्री ज्ञान सिंह पुत्र श्री अशर्फी लाल, श्री उमा सिंह पुत्र श्री राम सिंह, श्रीमती विनीता देवी पत्नी श्री सुभाष चन्द्र, श्री दिलीप सिंह उर्फ हरिओम पुत्र श्री विशाल सिंह, श्रीमती मिथलेश कुमारी पत्नी श्री ताले सिंह, श्री इमरान अख्तर पुत्र श्री जहीर अहमद, श्री रवीन्द्र नाथ भटेले पुत्र श्री रामसेवक सदस्य निर्वाचित हुए।
निर्वाचन अधिकारी इटावा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड/सिटी मजिस्ट्रेट श्री जगतपाल सिंह ने बताया कि कैबिनेट मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव व श्री आदित्य यादव पुत्र श्री शिवपाल सिंह यादव को उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड लखनऊ के प्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं तथा श्री आदित्य यादव पुत्र श्री शिवपाल सिंह यादव को उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड लखनऊ के प्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि मा. मंत्री लगातार आठवीं बार सभापति तथा श्री विश्वनाथ सिंह सेंगर लगातार तीसरी बार उप सभापति निर्वाचित हुए हैं।
उक्त अवसर पर सदर विधायक श्री रघुराज शाक्य, विधायिका भरथना श्रीमती सुखदेवी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख श्री अजन्ट सिंह यादव, पूर्व सांसद श्री प्रेमदास कठेरिया, कर्म क्षेत्र महाविद्यालय प्रबन्धक श्री लक्ष्मीपति वर्मा सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक व जिला सहाकारी बैंक के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


Next Story
Share it