Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सर्जिकल स्ट्राइक पर शहीद की पत्नी ने कहा- कलेजा ठंडा हुआ

सर्जिकल स्ट्राइक पर शहीद की पत्नी ने कहा- कलेजा ठंडा हुआ
X
पटनाः उरी हमले के बाज भारतीय सेना की ओर से पाक अधिकृत कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक की खबर के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है। सेना के सर्जिकल स्ट्राइक की सूचना पर उरी में शहीद हुए बिहार के गया के सैनिक सुनील की पत्नी किरण की आंखों से आंसू निकल आए। उन्हाेंने कहा कि कलेजा ठंडा करने वाली सूचना मिली है लेकिन यह कार्रवाई पहले होती तो दुश्मन को सीख पहले ही मिल गई होती। बेटी आरती ने कहा.. वहीं, शहीद सुनील की बेटी आरती ने भी कहा कि दुश्मन को जवाब मिलेगा तो वह फिर हमारी ओर देखने की हिम्मत नहीं करेगा। लोगों ने केंद्र के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसके किए की सजा दी जाए। राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में जैसे ही हमले की सूचना पहुंची लोगों में इस बारे में और ज्यादा जानकारी की उत्सुकता देखी गई।
Next Story
Share it