Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पाक‌िस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने पर मुलायम स‌िंह ने की केंद्र की तारीफ

पाक‌िस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने पर मुलायम स‌िंह ने की केंद्र की तारीफ
X

सपा सुप्रीमो और पूर्व रक्षामंत्री मुलायम स‌िंह यादव ने पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई का समर्थन किया है और कहा क‌ि सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना जानती है।

उन्होंने भारत की कारर्वाई का समर्थन करते हुए कहा, इस विपरीत हालात में हम केंद्र के साथ हैं। पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया जाए।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी तत्काल वापस लिया जाए। उन्होंने सेना के जवानों की तारीफ की और कहा क‌ि भारतीय सेना बहुत बहादुर है। हम अपने वीर सैनिकों के साथ हैं।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के उड़ी में 18 सितंबर को हुए आतंकी हमले का भारत ने अब करारा जवाब दिया है। भारतीय डीजीएमओ रणबीर सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भारतीय सेना ने बीते दिन (बुधवार दिन) सीमा पार आतंकी शिविरों पर हमला किया और कई आतंकी मार गिराए।

Next Story
Share it