Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भारत ने पाक को दी कूटनीतिक शिकस्त, इस्लामाबाद में होने वाला सार्क सम्मेलन रद

भारत ने पाक को दी कूटनीतिक शिकस्त, इस्लामाबाद में होने वाला सार्क सम्मेलन रद
X

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में सार्क समिट नहीं होगा। टाइम्स नाऊ के मुताबिक नेपाल ने इस्लामाबाद में होनी वाली सार्क समिट को रद्द कर दिया है। भारत के बाद तीन और देशों अफगानिस्तान, भूटान और बांग्लादेश के सार्क समिट में शामिल नहीं होने की घोषणा के बाद सार्क की अध्यक्षता कर रहे नेपाल ने नवंबर में होने वाले समिट को पाकिस्तान से बाहर करने की मांग की थी।

दक्षिण एशियाई देशों के संगठन सार्क (SAARC) की अध्यक्षता कर रहे नेपाल ने आने वाले समिट के लिए उबरे मतभेदों का निस्तारण करने के लिए 19वें समिट को पाकिस्तान से बाहर कराने की मांग की है। भारत और अन्य़ देशों की ओर से पाकिस्तान में होने वाले सम्मेलान में शामिल होने से इंकार करने के बादज नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने काठमांडू में एक उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई थी। मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि एक ऐसी कोशिश की जाए जिसके जरिए सदस्य देशों को भरोसा हो जाए कि सार्क सम्मेलन को लेकर विवाद खत्म हो गया है।

Next Story
Share it