समाजवादी पार्टी ने बयान देने के लिए नेताओं का बनाया पैनल

समाजवादी पार्टी ने अधिकृत बयान देने के लिए नेताओं का पैनल बना दिया है। पार्टी मुख्यालय पर चार नेता बैठेंगे और पत्रकारों से बातचीत करेंगे तथा 17 नेताओं का पैनल चैनलों पर परिचर्चा में शामिल होगा।
सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को इसकी अधिकृत सूची जारी कर दी है। उन्होंने कहा है कि चैनेलों पर पार्टी की ओर से अधिकृत नेता ही अब बयान देंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने इसी तरह प्रदेश पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से नियमित बातचीत के लिए डॉ. अशोक बाजपेयी, अंबिका चौधरी, राजेंद्र चौधरी व दीपक मिश्र को नामित किया है। चारों नेता पार्टी मुख्यालय पर बैठेंगे और राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों पर बयान देंगे।
उन्होंने बताया कि चैनलों पर चर्चा के लिए डॉ. अशोक बाजपेयी, अंबिका चौधरी, राजेंद्र चौधरी, नावेद सिद्दीकी, अभिषेक मिश्र, डॉ. मधु गुप्ता, शादाब फातिमा, जावेद आब्दी, गौरव भाटिया, सीपी राय, राजीव राय, शतरूद्र प्रकाश, डॉ. रंजना बाजपेयी, दीपक मिश्र, चौधरी साहब सिंह, जूही सिंह व मो. शाहिद को अधिकृत किए गए हैं।