Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विभागों के वितरण को लेकर खींचतान, सब चाह रहे अच्छा विभाग

विभागों के वितरण को लेकर खींचतान, सब चाह रहे अच्छा विभाग
X

नए बने कैबिनेट मंत्रियों को मंगलवार को भी विभाग नहीं बंट सके। मंगलवार की देर शाम तक विभागों के वितरण की फाइल राज्यपाल राम नाईक की मंजूरी के लिए राजभवन नहीं पहुंच सकी। उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार विभागों के वितरण को लेकर खासी खींचतान है।

सभी मंत्री अच्छे विभाग चाह रहे हैं, इसलिए यह देरी हो रही है। सोमवार को दस नए कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली थी। इन मंत्रियों द्वारा कोशिश की जा रही है कि उनको अच्छा से अच्छा विभाग मिले। इसके लिए ये मंत्री जहां सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के दरबार में बराबर हाजिरी लगा रहे हैं।

खास बात यह है कि तीनों ही बड़े नेता जिससे चाह रहे हैं, उसी से मिल रहे हैं। अच्छा विभाग पाने की कोशिश में मंत्रियों में कई का तर्क है कि अब विधानसभा चुनाव में गिने-चुने दिन बचे हैं। क्षेत्र में जाना है तो कम से कम ऐसा विभाग तो मिले जिससे प्रतिष्ठा बन जाए और जनता के कुछ काम भी हो जाएं। मंत्रियों को यह कहने में गुरेज नहीं है कि महत्वहीन विभाग वाले मंत्री को तो अफसर भी तबज्जो नहीं देते। कुछ मंत्री तो इसी बात का सब्र किए बैठे हैं कि चलो चुनाव से पहले कम से कम कैबिनेट मंत्री तो बन गए।

अब हमेशा के लिए एक स्तर तो तय हो गया। कोई मंदिर तो कोई गुरु की शरण मेंकैबिनेट मंत्री पद पाने वाले मंत्री फूले नहीं समा रहे। चाहे उनके लिए कैबिनेट मंत्री के रूप में कम ही समय बचा हो, लेकिन उन्हें खुशी इस बात की है कि वे बर्खास्तगी से सीधे कैबिनेट मंत्री बने हैं। इस खुशी में कोई मंदिर में भगवान का आभार जता रहा है तो कोई गुरू की शरण में आगे की रणनीति के लिए मंत्रणा कर रहा है। कई ने अच्छा विभाग पाने की मन्नत तक मानी है।

Next Story
Share it