सवर्ण आयोग का गठन नहीं तो ब्राह्मण करेंगे आमरण अनशन

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष केसी पाण्डेय ने दावा किया है कि यदि 12 नवम्बर तक सवर्ण आयोग का गठन नहीं हुआ तो 14 नवम्बर से हर जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन किया जाएगा।
श्री पाण्डेय ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो ब्राह्मण महासभा सपा को दिए जा रहे समर्थन पर विचार करेगी। वह मंगलवार को ब्राह्मण महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा कम से कम 75 सीटों पर ब्राह्मण प्रत्याशी घोषित करे। ब्राह्मण महासभा ने चौरीचौरा (गोरखपुर), शिवपुर (वाराणसी), खड्डा (कुशीनगर), बांदा सदर (बांदा), छपरौली (बागपत) व गोवर्धन (मथुरा) विधानसभा की सीटों पर ब्राह्मण प्रत्याशी घोषित करने की मांग की।
उन्होंने 12वीं कक्षा तक संस्कृत की पढ़ाई जरूरी करने, कर्मकांडी पण्डितों, पुरोहितों, कथावाचकों को मासिक पेंशन देने व गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे ब्राह्मणों को आरक्षण देने, शहीद मंगल पाण्डेय के शहादत दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरके मिश्र और संचालन प्रदेश महामंत्री डा एसके शुक्ला ने किया। कार्यकारी अध्यक्ष अनूप पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय, राष्ट्रीय संरक्षक सुरेश शुक्ला, राष्ट्रीय महासचिव अरविंद पाण्डेय, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रवेश दत्त भारद्वाज महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मालती त्रिपाठी मौजूद रहीं।