Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मोनू जाट बना पुलिस के लिए सिरदर्द, पहले मांगता है रंगदारी, न देने पर करता है कत्ल
मोनू जाट बना पुलिस के लिए सिरदर्द, पहले मांगता है रंगदारी, न देने पर करता है कत्ल
BY Suryakant Pathak27 Sep 2016 3:17 PM GMT

X
Suryakant Pathak27 Sep 2016 3:17 PM GMT
मेरठ.पुलिस के लिए आतंक का पर्याय बना 50 हजार का इनामी बदमाश मोनू जाट पुलिस के लिए सिरदर्द बना है। मोनू जाट ने सितंबर महीने में ही अपने गांव रोहटा में दो मर्डर किए, जबकि तीसरा मर्डर बागपत जिले में किया। इन तीनों मर्डर रंगदारी न देने पर किए गए। मोनू जाट ने पहले रंगदारी मांगी और जब रंगदारी नहीं दी गई तो उसने दहशत फैलाने के लिए मर्डर कर दिया।
- इसी महीने 8 सितंबर को मोनू जाट ने रोहटा गांव में खेत में चारा लेने गए किसान शीशपाल और उसकी पत्नी संतोष का मर्डर किया था।
- उसके बाद उसने मृतक के परिजनों को धमकी भी दी कि यदि पुलिस में केस दर्ज कराकर पैरवी की तो उनका अंजाम भी यही होगा।
- इस मामले में पुलिस अभी आरोपी मोनू जाट को गिरफ्तार भी नहीं कर सकी थी कि उसने 22 सितंबर की रात गांव में फिर से एक चमड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
- मोनू जाट ने चमड़ा व्यापारी सुरेश से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर मोनू ने रात में सुरेश के घर में घुसकर हत्या को अंजाम दिया।
- मोनू ने जिस दिन यह हत्या की उस दिन पुलिस गांव के बाहर उसकी तलाश में डेरा डाले हुए थी।
- इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोनू जाट को पुलिस को कोई खौफ नहीं है।
- तीसरी हत्या मोनू जाट ने अपनी साथी नितिन के साथ मिलकर शनिवार को टीकरी कसबे में किसान लाल बहादुर की हत्या की।
- ग्रामीणों के अनुसार, मोनू जाट अब तक करीब 12 हत्या कर चुका है।
मोनू जाट की तलाश में लगे हैं 50 से अधिक पुलिसकर्मी
- पुलिस के सिरदर्द बने मोनू जाट की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई हैं।
- आईजी अजय आनंद ने मोनू को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश एसएसपी जे. रविंद्र गौड को दिए हैं।
- मोनू की गिरफ्तारी के लिए जिले की स्वाट टीम ने रोहटा थाने में डेरा डाल दिया है।
- इसके अलावा क्राइम ब्रांच, एलआईयू, सर्विलांस समेत 50 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम मोनू की तलाश में जुटी है।
- पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया है, लेकिन सबको धत्ता बताते हुए मोनू जाट वारदात अंजाम देरहा है।
नौकरी न छोड़ने पर दी जान से मारने की धमकी
- पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यस्था और सर्विलांस को धत्ता बताते हुए मोनू जाट ने सोमवार को फिर एक व्यक्ति को पत्र लिखकर धमकी दी।
- मोहित नाम के व्यक्ति को चिट्ठी लिखकर कहा कि वह यदि जगपाल के यहां काम पर जाएगा तो उसे ऊपर पहुंचाने में 5 मिनट लगेंगे।
- इस धमकी भरे पत्र के मिलने से मोहित और उसका परिवार दहशत में है, पीड़ित ने थाना रोहटा में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
- सीओ बृजेश सिंह ने थाना पुलिस को मोहित और उसके परिवार को सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं।
- पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यस्था और सर्विलांस को धत्ता बताते हुए मोनू जाट ने सोमवार को फिर एक व्यक्ति को पत्र लिखकर धमकी दी।
- मोहित नाम के व्यक्ति को चिट्ठी लिखकर कहा कि वह यदि जगपाल के यहां काम पर जाएगा तो उसे ऊपर पहुंचाने में 5 मिनट लगेंगे।
- इस धमकी भरे पत्र के मिलने से मोहित और उसका परिवार दहशत में है, पीड़ित ने थाना रोहटा में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
- सीओ बृजेश सिंह ने थाना पुलिस को मोहित और उसके परिवार को सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं।
शाम होते ही बाजार में पसर जाता है सन्नाटा
- मोनू जाट की दहशत की वजह से रोहटा के बाजार शाम को समय से पहले बंद हो जाते हैं।
- पुलिस ने भी गांव के लोगों को कहा कि वह देर शाम तक अपनी दुकानें न खोलें, लोगों से रात में अपने घरों में ही रहने के लिए कहा गया है।
- पीड़ित परिवारों में मोनू जाट की दहशत है। उनका कहना है कि जब तक मोनू गिरफ्तार नहीं होगा उसका आतंक जारी रहेगा।
- वहीं एसएसपी जे. रविंद्र गौड का कहना है कि पुलिस की टीम मोनू जाट की गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है।
- उसकी गिरफ्तारी के लिए बागपत जिले की पुलिस से भी मदद ली जा रही है। दावा किया कि जल्द ही मोनू को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- इस दौरान रोहटा थाने में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने लंबी छुट्टी और तबादले के लिए प्रार्थना पत्र दिए।
- लेकिन एसएसपी ने फिलहाल न तो किसी को छुट्टी दी है और न किसी के तबादला प्रार्थना पत्र पर विचार किया।
- एसएसपी का कहना है कि पहले मोनू जाट और उसके साथी गिरफ्तार हो जाए, उसके बाद इन प्रार्थना पत्र पर विचार किया जाएगा।
- मोनू जाट की दहशत की वजह से रोहटा के बाजार शाम को समय से पहले बंद हो जाते हैं।
- पुलिस ने भी गांव के लोगों को कहा कि वह देर शाम तक अपनी दुकानें न खोलें, लोगों से रात में अपने घरों में ही रहने के लिए कहा गया है।
- पीड़ित परिवारों में मोनू जाट की दहशत है। उनका कहना है कि जब तक मोनू गिरफ्तार नहीं होगा उसका आतंक जारी रहेगा।
- वहीं एसएसपी जे. रविंद्र गौड का कहना है कि पुलिस की टीम मोनू जाट की गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है।
- उसकी गिरफ्तारी के लिए बागपत जिले की पुलिस से भी मदद ली जा रही है। दावा किया कि जल्द ही मोनू को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- इस दौरान रोहटा थाने में तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने लंबी छुट्टी और तबादले के लिए प्रार्थना पत्र दिए।
- लेकिन एसएसपी ने फिलहाल न तो किसी को छुट्टी दी है और न किसी के तबादला प्रार्थना पत्र पर विचार किया।
- एसएसपी का कहना है कि पहले मोनू जाट और उसके साथी गिरफ्तार हो जाए, उसके बाद इन प्रार्थना पत्र पर विचार किया जाएगा।
Next Story