Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूथ के नेताओं को पार्टी में वापस लिया जाए, पार्टी के अनुभवी नेता वापसी पर विचार करें

यूथ के नेताओं को पार्टी में वापस लिया जाए, पार्टी के अनुभवी नेता वापसी पर विचार करें
X

लखनऊ-मेगा कॉल सेंटर का CM अखिलेश ने किया उद्घाटन,लेखराज मार्केट मे बना अत्याधुनिक कॉल सेंटर,सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया जाएगा


मुख्यमंत्री बोले -कॉल सेंटर से जनता से सीधा जुड़ा जाएगा,चुनाव से पहले कॉल सेंटर बनाया गया इससे सरकार को योजना की पूरी-पूरी जानकारी होगी,योजना की जनता को जानकारी नही होती वो होगी ,जनता के पास मदद करने वाले की जानकारी नहीं, सपा सरकार ने लोगों को मदद दी, लोगों से पत्र भेजकर योजना के बारे में पूछा, 90 फीसदी लोगों ने मदद की बात कही

टेक्नोलॉजी के माध्यम से भ्रष्टाचार पर सपा सरकार ने लगाम लगाई, समाजवादी पेंशन से 55 लाख महिलाओं को लाभ समाजवादी लैपटॉप से विरोधियो को तकलीफ होती है क्योकि ,लैपटॉप खोलने पर नेताजी और मेरी फोटो आती है ,

सपा सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया समाजवादी योजनाओं का लाभ जनता को मिले,पत्थरों वाली सरकार ने पत्थर लगवाए,9 साल से खड़े हाथी खड़े,बैठे वाले बैठे हैं अच्छे दिन वालों को सोचना होगा, डिजिटल इंडिया कैसे होगा, अच्छे दिन वाले बताएं, जनता का फीडबैक सरकार तक पहुंचेगा

यूथ के नेताओं को पार्टी में वापस लिया जाए, पार्टी के अनुभवी नेता वापसी पर विचार करें, निष्कासित नेताओं ने मेरे प्रति समर्थन जताया है उरी हमले पर बोले मुख्यमंत्री पाकिस्तान से लड़ाई नहीं बातचीत होनी चाहिए,सिन्धु का पानी रोकना समस्या का हल नहीं

Next Story
Share it