शिवपाल बोले रोड शो से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा, बढ़िया है

लखनऊ : समाजवादी परिवार के संग्राम विराम के बाद अब समाजवादी पार्टी में जनसमर्थन दिखाने का दौर चल पड़ा है। अब तक थिंक टैंक की भूमिका निभाने वाले प्रो.रामगोपाल ने फीरोजाबाद में 'रोड शो' कर ताकत दिखाने का प्रयास किया, जिसे दूसरे तबके ने विधानसभा-2017 के लिए कारगर बताया है।
प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के फैसलों पर अंगुली उठा चुके रामगोपाल यादव ने पुत्र अक्षय यादव के संसदीय क्षेत्र में रोड शो किया, जिसमें बर्खास्त विधान परिषद सदस्य अरविंद यादव ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यहां रामगोपाल ने सीधे टिप्पणी तो नहीं की परन्तु बर्खास्त नेताओं की वापसी होने का भरोसा दिलाया।
शिवपाल समर्थकों का मानना है कि सड़क पर शक्ति प्रदर्शन करने वाले यदि संगठन की मजबूती में ईमानदारी से जुटे तो पार्टी का भला होगा। सपा प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी करने वाले समाजवादी नहीं हो सकते।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि रोड शो से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा। सभी का मकसद 2017 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में फिर सरकार बनाना है। इसी बहाने कार्यकर्ता सड़क पर आ गये, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।