Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राहुल गांधी की बस पर फेंका गया जूता, आरोपी गिरफ्तार

राहुल गांधी की बस पर फेंका गया जूता, आरोपी गिरफ्तार
X
सीतापुर: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के पक्ष में किसान रैली करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बस यात्रा में उस समय व्यवधान उत्पन्न हो गया जब एक शख्स ने उनके बसयात्रा की तरफ जूता उछाल दिया। राहुल गांधी रोड शो के दौरान लोगों से मिल रहे थे। राहुल को मिलने और उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ जमा थी। तभी एक जूता राहुल गांधी की सुरक्षा को भेदता हुआ उनके पीछे खड़े नेता को लगा। पुलिस ने जूता फेंकने वाले को तुरंत पकड़ लिया है और उसकी पहचान हरिओम मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

अगर मौका मिलता तो दूसरा जूता भी फेंकता
जूता फेंकने वाले युवक का नाम हरीओम मिश्रा है। आरोपी ने राहुल गांधी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपी ने आरोप लगाया है कि उनके पास शहीदों को श्रद्धांजलि देने का समय नहीं है। वह सिर्फ चुनावी रैलियों में ही मस्त हैं। वह सिर्फ मोदी सरकार पर आरोप ही लगा रहे हैं कि उन्होंने कर्जा माफ नहीं किया। लेकिन खुद राहुल ने अपने कार्यकाल में किसानों के लिए कुछ नहीं किया। अगर मौका मिलता तो दूसरा जूता भी फेंकता।
Next Story
Share it