बुआ कहना बंद किया,उन्हे अच्छीबात से तकलीफ-CM
BY Suryakant Pathak26 Sep 2016 6:21 AM GMT

X
Suryakant Pathak26 Sep 2016 6:21 AM GMT
गाजीपुरः उत्तर प्रदेश की गाजीपुर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेघबरन सिंह हॉकी स्टेडियम एवं एस्टोटर्फ ग्राउण्ड करमपुर का उद्घाटन किया। साथ ही 106 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने जनता का आभार प्रकट करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से सपा के जीत का दावा किया और कहा कि गाजीपुर समाजवादियों की धरती है। दोबारा सरकार बनी तो गाजीपुर मे बनेगा पैरामेडिकल कॉलेज,बुआ कहना बंद किया,उन्हे अच्छीबात से तकलीफ साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
केंद्र पर हमला
अखिलेश ने कहा कि केंद्र सरकार ने अच्छे दिन का वादा कर दिया क्या। उन्होंने ने कहा कि केंद्र सरकार आंगनबाड़ी और आशा की भी मदद नहीं करती है साथ ही कहा कि केंद्र सरकार को आबादी के हिसाब से यूपी की मदद करनी चाहिए।
हमने सड़क बनाकर प्रदेशवासियों को दी
समाजवादी सरकार की तारीफ करते हुए सीएम अखिलेश ने कहा कि 22 महीने में हमने सड़क बनाकर प्रदेशवासियों को दी। साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छी सड़क से रफ्तार बढ़ती है, तो विकास होता है, और समाजवादी मंडी के लोग हैं,सड़क किनारे दूध, सब्जी, और गल्ला मंडी बनाएंगे।
Next Story