बारिश के बाद भी हजारों लोग जनसभा में पहुंचे, जनता का आभार

गाजीपुर-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ग्रामीण हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का किया उद्घाटन,भूमिगत केबल कार्यो का किया शुभारम्भ, मुख्यम्नत्री ने लाभार्थियो को कन्या विद्याधन,लैपटॉप किया वितरण, बोले उड़ी में शहीद जवानो के परिवारो को करेंगे सम्मानित जनता का जीवनभर आभार प्रकट करूंगा, बारिश के बाद भी हजारों लोग जनसभा में पहुंचे,समाजवादियों की धरती है गाजीपुर यहाँ से गंगा गुजरती है, उसमे कई नदिया मिलती, जनता के फैसले से दोबारा सपासरकार बनेगी, केंद्रने अच्छे दिन का वादा कियाथा आये क्या , नहीं न केंद्र को आबादी के हिसाब से यूपी की मदद करनी चाहिए,हमारा सवाल है,सड़कों के लिए केंद्र ने कितना पैसा दिया हम खुशहाली की सड़क को गाजीपुर तक लाना चाहते,देश की सबसे बड़ी सड़क समाजवादियों ने बनाई समाजवादी मंडी के लोग हैं,सड़क किनारे मंडी बनाएंगे,सड़कों के किनारे दूध,सब्जी और गल्ला मंडी बनाएंगे गाजीपुर में सड़क के लिए रजिस्ट्री हो चुकी,22 महीने मे हमने सड़क बनाकर दी,अच्छी सड़क से रफ्तार बढ़ती है तो विकास होता है केंद्र सरकार आंगनबाड़ी,आशा बहुओं की मदद नहीं करती,कर्मचारियों के आंदोलनों को किसी ने नहीं पूछा समाजवादी सरकार ने हर वर्ग के कर्मचारियों की सुनी,पुलिस भर्ती में गाजीपुर के नौजवान सबसे ज्यादा आते है 12वीं की मार्कशीट लाना,दौड़ के दिखाना,भर्ती हो जाएगी,सपा ने पुलिस में सीधी भर्ती शुरु कराई कोई भी तकलीफ में हो एक फोन पर एम्बुलेंस पहुंचेगी,अक्टूबर से डायल 100 सेवा शुरु हो रही