Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

8 सेटेलाइट लेकर PSLV सी 35 ने भरी उड़ान

8 सेटेलाइट लेकर PSLV सी 35 ने भरी उड़ान
X

भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) सी-35 ने श्रीहरीकोटा स्थित लॉन्च पैड से 8 सेटेलाइट लेकर उड़ान भर ली है। उपग्रह ने अब तक के सबसे लंबे मिशन के तहत ये उड़ान भरी है। 8 सेटेलाइट में से एक मौसम संबंधी और सात अन्य सेटेलाइट हैं।

उड़ान भरने के करीब 17 मिनट बाद PSLV-C35 ने सफलतापूर्वक भारत के मौसम संबंधी सेटेलाइट SCATSAT-1 को कक्षा में स्थापित किया।

इसरो का अब तक का यह सबसे लंबा पीएसएलवी उपग्रह लॉन्च मिशन है। इसमें दो घंटे15 मिनट से अधिक का समय लगेगा। पीएसएलवी 320 टन वजन का रॉकेट है। यह पीएसएलवी का 37वां प्रक्षेपण है। मौसम संबंधी 'प्रथम' सेटेलाइट मुंबई आईआईटी के छात्रों ने बनाई है


इस मिशन में मुख्य उपग्रह स्कैटसैट-1 होगा। स्कैटसैट-1 को 720 किलोमीटर की ऊंचाई वाली कक्षा में तथा अन्य उपग्रहों को 670 किलोमीटर की ऊंचाई वाली कक्षा में स्थापित किया जाएगा। यह पहली बार है जब पीएसएलवी एक ही मिशन में उपग्रहों को दो अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित करेगा।

Next Story
Share it