Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादियों की चुनाव यात्रा का जनता को इन्तजार: अखिलेश

समाजवादियों की चुनाव यात्रा का जनता को इन्तजार: अखिलेश
X

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव यात्राएं निकलनी शुरू हो चुकी हैं। सभी दल अपनी-अपनी यात्राओं पर हैं। ऐसे में जनता सोच रही है कि समाजवादी कब यात्राएं निकालेंगे। उन्होंने कहा कि लोग अब कह रहे हैं कि मैं मिलता नहीं हूं।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की इस सरकार ने अपने एक बार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में इतने विकास के कार्य कराए हैं। सोचिए अगर दूसरी बार भी हमें सरकार बनाने का मौका मिला तो यहां कितना और अधिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का एक एक्सप्रेस-वे अगले माह में चालू होने जा रहा है, इससे न सिर्फ प्रदेश की बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। किसानों को भी इससे भारी लाभ होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में जब तक शिक्षा नहीं होगी और शिक्षित लोग नहीं होंगे, सकारात्मक बदलाव सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि अखबार व इलेक्ट्रानिक मीडिया के बाद अब सोशल मीडिया भी समाज में आ रहे बदलाव में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सब माध्यमों की बहुत सारी सूचनाएं कहीं न कहीं हमारी ताकत बन रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तमाम सूचनाएं अलग-अलग माध्यमों से सरकार तक पहुंचती हैं और सरकार सूचनाओं व समस्याओं का समाधान करती है। उन्होंने कहा कि पत्रकार कहीं न कहीं लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं। हम उनकी समस्याओं व परेशानियों से परिचित हैं।

Next Story
Share it