बुआ न कहने के सवाल पर भड़कीं मायावती, दे डाली नसीहत

बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब थीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केरल के कोझीकोण में की गई जनसभा पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहीं थीं।सवाल जवाब के सिलसिले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के उन्हें बुआ न कहने संबंधी बयान से जुड़े सवाल पर भड़क गईं।
मोदी और अखिलेश पर दी तीखी प्रतिक्रिया
हालांकि, उन्होंने पत्रकारों से ज्यादा सवाल तो नहीं लिए पर अपने लिखित बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तीखी प्रतिक्रिया दी।उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के सामने डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का संकट है प्रदेश सरकार में घमासान जारी है और मुख्यमंत्री नीरो की तरह बंशी बजा रहे हैं।वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें देश की जनता को गुमराह करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नेताओं को गरीबी, बेरोजगारी और अशिक्षा दूर करने की सलाह देने वाले पीएम मोदी को पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए कि उन्होंने खुद क्या किया?