सोशल मीडिया: बहुत हुई मन की बात, अब काम की बात करो
BY Suryakant Pathak25 Sep 2016 4:21 PM GMT

X
Suryakant Pathak25 Sep 2016 4:21 PM GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर भारत के लोगों को एक बार फिर 'मन की बात' के जरिए संबोधित किया। इसमें उन्होंने कश्मीर समस्या, कश्मीर के लोगों और सुरक्षा बलों के हौसले, उड़ी में हुए चरमपंथी हमले और भारत-पाकिस्तान तनाव के बारे में बात की। उन्होंने पैरालंपिक गेम्स में भारत के अच्छे प्रदर्शन की भी चर्चा की।
सोशल मीडिया पर इसके फौरन बाद 'मन की बात' टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया। लोगों ने नरेंद्र मोदी की काफी तारीफ भी की और कई लोगों ने आलोचना की। वहीं मजाक उड़ाने वालों की भी कमी नहीं थी।
संजय तिवारी नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, "प्रधानमंत्री जी, आपकी बात सुनकर जबरदस्त ऊर्जा का संचार होता है। आप देश का सर गर्व से ऊंचा कर रहे हो।" तो वहीं @AbsurdeStan के ट्विटर हैंडल का ट्वीट था, "मन की बात तो बहुत की आपने। अब काम की बात भी कर लो।"
संजय तिवारी नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, "प्रधानमंत्री जी, आपकी बात सुनकर जबरदस्त ऊर्जा का संचार होता है। आप देश का सर गर्व से ऊंचा कर रहे हो।" तो वहीं @AbsurdeStan के ट्विटर हैंडल का ट्वीट था, "मन की बात तो बहुत की आपने। अब काम की बात भी कर लो।"
सुजित पाणिग्रही ने लिखा है, "मन की बात से कुछ नहीं होता साहब। कुछ एक्शन लीजिए अब।"
वहीं @Vishayak ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "मैं नोबल शांति पुरस्कार कमेटी से अनुरोध करूंगा कि इससे पहले मोदी जी देश का कुछ नुकसान करें उन्हें ये पुरस्कार दे दो।"
मनोज द्विदी लिखते हैं, "नरेंद्र मोदी की पहचान अब तक एक कुशल प्रशासक, मजबूत और जनप्रिय नेता के तौर पर थी। लेकिन आज मन की बात से उन्होंने दिखा दिया कि वो खासे आध्यात्मिक भी हैं।"
ऋषिकेश कुमार नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य करते हुए लिखते हैं, "मित्रों, देखा, मैंने क्या जबरदस्त भाषण देकर पाकिस्तान की छुट्टी कर दी। चलो अब जुट जाओ फिर सफाई अभियान में।"
वहीं @Vishayak ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "मैं नोबल शांति पुरस्कार कमेटी से अनुरोध करूंगा कि इससे पहले मोदी जी देश का कुछ नुकसान करें उन्हें ये पुरस्कार दे दो।"
मनोज द्विदी लिखते हैं, "नरेंद्र मोदी की पहचान अब तक एक कुशल प्रशासक, मजबूत और जनप्रिय नेता के तौर पर थी। लेकिन आज मन की बात से उन्होंने दिखा दिया कि वो खासे आध्यात्मिक भी हैं।"
ऋषिकेश कुमार नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य करते हुए लिखते हैं, "मित्रों, देखा, मैंने क्या जबरदस्त भाषण देकर पाकिस्तान की छुट्टी कर दी। चलो अब जुट जाओ फिर सफाई अभियान में।"
Next Story