Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाषण दे रहे बसपा के सतीश मिश्रा की अचानक तबियत बिगड़ी

भाषण दे रहे बसपा के सतीश मिश्रा की अचानक तबियत बिगड़ी
X

बसपा सुप्रीमो मायावती के मिशन पर निकले पार्टी महासचिव सतीश मिश्रा की जनसभा को संबोधित करते हुए अचानक तबियत बिगड़ गई। वह गोरखपुर में एक ब्राह्रमण सभा को सम्बोधित कर रहे थे।

वह जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे कि अचानक उनकी रुक गए, जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उनकी मदद की।

विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर यूपी में ब्राह्रमणों को अपने पाले में लाने के लिए हर पार्टी जोर-शोर से कोशिश कर रही है। इसी के तहत सतीश चंद्र मिश्रा गोरखपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

गौरतलब है कि 2007 में ब्राह्मणों व दलितों के सहयोग से ही बसपा की सरकार बनी थी। उन्होंने अपनी सभा में कहा कि बसपा की सरकार बनाने के लिए ब्राह्मणों को बसपा के कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा।

Next Story
Share it