सीएम अखिलेश का दावा- सपा की दोबारा सरकार बनीं तो यूपी सबसे आगे होगा
BY Suryakant Pathak25 Sep 2016 10:26 AM GMT

X
Suryakant Pathak25 Sep 2016 10:26 AM GMT
राजधानी लखनऊ में रविवार को ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन के कार्यक्रम में सीएम अखिलेश यादव ने दावा किया कि सपा की दोबारा सरकार बनीं तो यूपी सबसे आगे होगा. हमे सिर्फ योजनाओं के प्रचार प्रसार पर ध्यान देने की जरूरत है.
सीएम ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज में जागरुकता नहीं आएगी. जागरुकता से ही समाज में तरक्की होती है. वहीं अखिलेश ने कहा पहले लोग अखबार पर ध्यान देते थे. लेकिन अब लोग टीवी की ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं.
सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सूचना और संचार आज बड़ी ताकत बन गया है.चाहे पत्रकार हो चाहे सरकार, जिसके पर सूचना हो वो ताकतवर होता है. सीएम ने आरोप लगाया कि आज के वक्त में कई अखबार सिर्फ चंद अफसरों के लिए खबर छापते हैं.
Next Story