एक सप्ताह में यूपी में हो सकता है गठबंधन-औवैसी
BY Suryakant Pathak25 Sep 2016 10:01 AM GMT

X
Suryakant Pathak25 Sep 2016 10:01 AM GMT
संतकबीरनगर- (अजय श्रीवास्तव )खलीलाबाद विधान सभा क्षेत्र के सेमरियावां जूनियर हाई स्कूल में जन सभा को संबोधित करते हुए बोले एआईएमआईएम अध्यक्ष असदउद्दीन औवैसी ,UP में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे,एक सप्ताह में यूपी में हो सकता है गठबंधन उरी आतंकी हमले को निंदनीय बताते हुए पाक को बताया नीच मुल्क , पाकिस्तान अपने मस्जिदों और स्कूलों में होने वाले बम धमाकों को रोकें, पाक अपने मुल्क की फ़िक्र करें हमारी नही, हिंदुस्तान हमारा मुल्क है पड़ोसी मुल्क अपनी खबर रखे अपने को सही करे, खाने को लाले पड़े है और लड़ाई करगे .सत्ताधारी समाजवादी पार्टी को आड़े हाथो लेतेहुए बताया की अजीब सियासी ड्रामा पार्टी है सपा .
जो चाचा भतीजा का नही हुआ, जो भतीजा चाचा का नही हुआ, जो बेटा बाप का नही हुआ वो प्रदेश का क्या होगा ? चाचा की मिनिस्ट्री भतीजे ने छीनी, चाचा भतीजे की छिनने की फिराक में,और बाप बेटे को धमकी देता है कि पद से हटा दूँगा, मुसलमानों को 18 फीशदी नौकरी में कोटा देने के वादे को भी नही की निभाया समाजवादी पार्टी ने, दादरी और मुजफ्फरनगर काण्ड का जिम्मेदार भी सपा,
जान की कीमत लगाती है समाजवादी पार्टी की सरकार,
देश हित के मुद्दे पर पी एम मोदी की अपील पर पूरा देश है एक साथ
Next Story