'पाकिस्तान को घटना के लिए PM मोदी ने उकसाया था'
BY Suryakant Pathak25 Sep 2016 7:11 AM GMT

X
Suryakant Pathak25 Sep 2016 7:11 AM GMT
गाजीपुर: क्या विडम्बना है जब पूरा देश उरी आतंकी हमले में शहीद हुए फौजियों के गम में डुबा है तो वहीं दूसरी ओर राजनैतिक दल ऐसे मौकों पर भी अपनी राजनिति की दुकान चला रहे हैं। शनिवार प्रदेश के पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने जनपद मे अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की मुख्यमंत्री के आगमन के बाबत बैठक के दौरान उरी घटना के लिए प्रधानमंत्री को ही जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी बार-बार 56 इंच का सीना दिखाने की बात कहकर पाक को उकसा रहे थे और पाक ने आज इस वारदात को अंजाम दे डाला जिसके जिम्मेदार वह स्वयं हैं।
उकसाने का काम मोदी ने ही किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेकर पर्यटन मंत्री ने कहा कि उनसे उरी घटना पर जानकारी चाही तो उनका कहना था की यह घटना बहुत ही दुखद है लेकिन इसे उकसाने का काम मोदी ने ही किया है। उनकी सरकार को ढाई साल हो गए उन्हें व्यवस्था चाक चौकंद करनी चाहिए। दुश्मन घटिया खतरनाक और छुपकर वार करने वाला है वह जब भी लड़ा है हारा है। वह घटिया हथियार लेकर उतरता है। मोदी जी बोले थे की 56 इंच का सीना है किसी को उकसाने से बढिया है अपने को मजबुत करना।
सीमा पर 56 इंच का सीना नहीं बल्कि ईच्छा शक्ति लडती है
उन्होंने कहा कि सरकार के ढाई साल होने को हैं सरकार ने क्या किया? इनके जमाने मे चीन का वार, अरूणांचल मे वार, कश्मीर से आए दिन आतंकी घटना हो रही है। सीमा पर 56 इंच का सीना नही बल्कि इन्सान का ईकबाल और ईच्छा शक्ति लडती है। मोदी को पायजामा पहनने मे डेढ घंटा लगता है, और हमेशा विदेश दौरा करते है। इनकी सरकार मे रेल किराया मे 14 फीसदी की बढोतरी हुई 4 फीसदी का भी काम नही हुआ। ये लोग दुरबीन से खोजते है और हवा मे महल बनाते है और बीरबल नही बता रहे है। ये सब अली बाबा चालीस चोर की टीम है।
Next Story