Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा की दोबारा सरकार बनी तो यूपी सबसे आगे होगा -मुख्यमंत्री

सपा की  दोबारा सरकार बनी तो यूपी सबसे आगे होगा -मुख्यमंत्री
X

लखनऊ-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान,आइसना के दिए ज्ञापन पर बोले मुख्यमंत्री अखिलेश,सरकार सभी बिंदुओं पर विचार करेगी सूचना और संचार आज बड़ी ताकत बन गया है ,जिसके पास सूचना हो वह ताकतवर होता है चाहे पत्रकार हो चाहे सरकार, सूचना से ताकतवर होता है ,कई अखबार सिर्फ चंद अफसरों के लिए खबर छापते हैं पहले लोग अखबार पर ध्यान देते थे अब लोग टीवी की ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं.

शिक्षा के बिना समाज में जागरुकता नहीं आएगी जागरुकता से ही समाज में तरक्की होती है सपा की दोबारा सरकार बनी तो यूपी सबसे आगे होगा ,हमे योजनाओं के प्रचार प्रसार पर ध्यान देने की जरूरत है

Next Story
Share it