Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

PAK को आतंकी देश घोषित करवाने के लिए भारतीय अमरीकियों ने उठाया ये कदम

PAK को आतंकी देश घोषित करवाने के लिए भारतीय अमरीकियों ने उठाया ये कदम
X
वॉशिंगटन: उरी आतंकी हमले के बाद भारतीय अमरीकी लोगों ने पाक के खिलाफ एक मुहिम छेड़ दी है । दरअसल अमरीका में रहने वाले भारतीयों ने पाकिस्तान को आतंकी देश करार देने के एक पिटीशन कैंपेन शुरू किया है, जिसमें 1 लाख सिग्नेचर करवाने का टारगेट रखा गया है। व्हाइट हाऊस की वेबसाइट ने इन भारतीय अमरीकियों के लिए एक विंडो मुहैया कराई है । ये ऑनलाइन पिटीशन 20 सितंबर से शुरू की गई है।सिग्नेचर होने के बाद ही ओबामा एडमिनिस्ट्रेशन इस पर विचार करेगा ।

भारत को करीबी सहयोगी और पाक के लिए कही ये बात
जानकारी मुताबिक, हाऊस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में रिपब्लिकन सांसद टेड पो ने एक अन्य सांसद डाना रोहराबेकर के साथ 'पाकिस्तान स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिज्म डेजिग्नेशन एक्ट (HR 6069)' पेश किया। पो ने भारत में कश्मीर में आर्मी बेस पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए भारत को करीबी सहयोगी और पाक को एेसा सहयोगी बताया जिस पर भरोसा करना मुश्किल है और पाक के लिए ये भी कहा कि वह कई सालों से अमरीका के दुश्मनों को मदद दे रहा है। पो ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी दुश्मनी निकालने के लिए पैसा देना बंद कर देना चाहिए और उसे वह घोषित कर देना चाहिए जो वो असल में है।
Next Story
Share it