Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नेताजी से मिले मंत्री पद के दावेदार, एक रिक्त सीट हासिल के लिए लाबिंग जारी

नेताजी से मिले मंत्री पद के दावेदार, एक रिक्त सीट हासिल के लिए लाबिंग जारी
X

लखनऊ : अखिलेश यादव मंत्रिमंडल के 26 सितंबर को होने वाले आठवें विस्तार में नए और प्रोन्नत किये जाने वाले मंत्रियों के नामों पर शनिवार को मंथन तो हुआ लेकिन अंतिम निर्णय रविवार को ही होने की उम्मीद है। मंत्रिमंडल में तीन स्थान रिक्त हैं, जिनमें से गायत्री प्रजापति व जिया उद्दीन रिजवी को शपथ दिलाया जाना तय है। एक पद के लिए जोर आजमाइश हो रही है। इस बीच कुछ दावेदारों ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर अपना दावा पेश किया।

शुक्रवार शाम को ही दिल्ली से लौटे मुलायम सिंह शनिवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव, कुछ मंत्रियों व मंत्री बनने की दौड़ में शामिल विधायकों से मुलाकात की। दूसरी ओर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रोजगार सेवकों से मुलाकात के अलावा सरकारी कामकाज में समय बिताया। सूत्रों का कहना है कि गायत्री व जिया को मंत्री बनाने के बाद रिक्त एक पद के लिए राज किशोर सिंह, पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा और मनोज पांडेय की दावेदारी है। इनमें से किसी एक को स्थान मिल सकता है।

गायत्री के खिलाफ राजभवन पहुंची नूतन

गायत्री प्रजापति को फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की बात आम होने के बाद शनिवार को स्वयंसेवी संस्था की संचालक नूतन ठाकुर राजभवन पहुंची जहां उन्होंने प्रजापति को मंत्री न बनाने का प्रतिवेदन दिया। प्रतिवेदन में उन्होंने कहा है कि भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की कार्य प्रणाली की सीबीआइ जांच के बाद प्रजापति को मंत्री पद से हटाया गया था। नूतन ने कहा कि मंत्रीसंविधान केअनुच्छेद 164 में पद से तब हटाया जाता है जब वह राज्यपाल का विश्वास खो बैठते हैं। नूतन ने अधिवक्ता अशोक पांडेय के साथ राजभवन जा कर प्रतिवेदन दिया है। राज्यपाल राम नाईक ने बताया कि प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है जिसका परीक्षण करने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे।

Next Story
Share it