Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री अखिलेश तय करेंगे गायत्री प्रसाद की कैबिनेट में वापसी: शिवपाल

मुख्यमंत्री अखिलेश तय करेंगे गायत्री प्रसाद की कैबिनेट में वापसी: शिवपाल
X

यूपी के कैबिनेट मंत्री व सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव का कहना है कि कैबिनेट में गायत्री प्रसाद प्रजापति की वापसी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तय करेंगे।

उन्होंने कहा कि ये उनका विशेषाधिकार है। गौरतलब है कि गायत्री पर खनन घोटाले के आरोप हैं, जिसके कारण पिछले दिनों मुख्यमंत्री अखिलेश ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था, सपा सुप्रीमो के दखल के बाद उनकी वापसी हुई।

शिवपाल शनिवार को बाराबंकी के जैदपुर में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। वहीं, उन्होंने प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की फीस बढ़ाने पर कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में यूपी में मेडिकल फीस कम है।

नीट काउंसलिंग के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज को शिवपाल ने अनुशासनात्मक कार्रवाई बताया और कहा कि जो भी अनुशासन तोड़ता है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Next Story
Share it