सपा के महासचिव रामगोपाल बोले- कोई बाहरी नही, सब अंदर हैं

अलीगढ़ : समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने शनिवार को अलीगढ़ में कहा कि 26 सितम्बर को लखनऊ में होने वाले शपथ कार्यक्रम में शामिल नही होंगे. उन्होंने कहा कि कोई बाहरी नही, सब अंदर है.
वहीं समाजवादी पार्टी में बाहरी आदमी को समकक्ष खड़ा करने पर रामगोपाल यादव इस सवाल पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए. सिर्फ उन्होंने इतना ही कहा कि कोई बाहरी नही सब अंदर है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली, अमरोहा फिर इटावा जाने का कार्यक्रम है. वहीं उन्होंने कहा कि टिकट बटवारें को लेकर पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. राम गोपाल यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव की लड़की की शादी में आशीर्वाद देने के लिए अलीगढ़ के पहुंचे थे.
बता दें कि रामगोपाल यादव ने कहा कि एक आदमी पार्टी को बर्बाद करने पर आमादा है. वह व्यक्ति नेताजी के सरल व्यवहार का फायदा उठाकर काम करवा रहा है. उस बाहरी व्यक्ति का नाम न लेते हुए उन्होंने कहा, 'उसने नेताजी से कहकर एक व्यक्ति को प्रभारी बनवाया था.
गौरतलब है कि, भले ही रामगोपाल ने उस बाहरी व्यक्ति का नाम ना लिया हो, लेकिन उनका इशारा अमर सिंह की तरफ ही था. उन्होंने कहा, 'यह आदमी शुरू से ही पार्टी को बर्बाद करने पर तुला है. अब मुख्यमंत्री कब तक बर्दाश्त करेंगे.