Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बलूचिस्तान को तो संभाल पा नहीं रहे हो, कश्मीर की बात करते हो

बलूचिस्तान को तो संभाल पा नहीं रहे हो, कश्मीर की बात करते हो
X

कोझिकोड में उरी हमले के बाद पीएम मोदी की आज पहली रैली हुई जिसमें आज पीएम ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. पीएम ने कहा कि आतंकवादी कान खोल कर सुन लें, हम उरी को नहीं भूलेंगे. 18 जवानों का बलिदान हम नहीं भूलेगें. पीएम मोदी ने कहा कि एक देश खून खराबा करने लगा हुआ है. पाकिस्तान आतंकवाद को एक्सपोर्ट कर रहा है. जहां जहां आतंकवाद है उसका एक ही देश गुनहगार है. एक तरफ एशिया को विश्व में नंबर वन बनाने में सभी जुटे हैं उधर पाकिस्तान का हर आतंकी घटना में नाम आता है.

पीएम मोदी ने कहा आतंकवाद के सामने ना भारत झुका है ना झुकेगा. इन दिनों पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. हमारे पड़ोसियों के एक्सपोर्ट किये हुए आतंकियों की वजह से हमारे सैनिक शहीद हुए.

पीएम ने कहा कि हमारी सेना जागती रही ताकी हम चैन से सोएं. पाक कहता था हम हजार साल लड़ेंगे अब काल में समा गया. पाक के नेता आतंकियों के लिखे भाषण पढ़ते हैं. आतंकवादी कान खोल कर सुन लें, हम उरी को नहीं भुलेंगे. हमारी सेना ने 17 बार फिदायन हमलावरों को मार गिराया. 110 से ज्यादा आतंकियों को हमारे सेना के जवानों ने मौत के घाट उतार दिया. हमें अपनी सेना पर गर्व है, उनकी पराक्रम पर गर्व है उनकी बलिदान की गाथाओं पर गर्व है.

पीएम ने बोला कि मैं पाकिस्तान की आवाम को याद दिलाता हूं कि 1947 से पहले इसी धरती को वह अपना मानते थे. पाकिस्तान की आवाम अपने हुक्मरानों से पूछे पीओके और बांग्लादेश कभी आपके पास था आप इसको तो संभाल नहीं सके. बलूचिस्तान, गिलगिट को तो आप संभाल नहीं पा रहे हो कश्मीर की बात करते हो. पाकिस्तान के आवाम अपने हुक्मरानों से पूछे भारत साफ्टवेयर सप्लाई करता है और पाकिस्तान आतंकियों को एक्सपोर्ट करता है. लड़ना है तो गरीबी से लड़ो आओ हम तैयार है देखें पाकिस्तान बेरोजगारी खत्म करने में पहले जीतता है कि भारत. आज मैं सीधे सीधे पाकिस्तान की जनता से बात करना चाहता हूं. आप अपनी बेरोजगारी से लड़ो. अपने भूखमरी से लड़ो.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आपको पूरी दुनिया में अलग थलग करने में सफल रहा है. वह दिन दूर नहीं होगा जब पाक की आवाम आतंकवाद के खिलाफ वहां खुद खडी होगी.

केरल को भगवान का अपना देश भी माना जाता है. केरल का नाम लेने से ही श्रद्धा और पवित्रता का भाव पैदा होता है. विदेशों में हर जगह केरल के लोगों की प्रशंसा सुनी है. केरल में दोबारा आने का मौका मिला तो हुजूम देखा.

50 साल पहले किसी ने सोचा नहीं होगा कि बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. कल से भारत पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी मनाने जा रहा है. देश में तीन महान विचारक हुए, महात्मा गांधी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और राम मनोहर लोहिया. केरल के कार्यकर्ताओं का बलिदान प्रेरणा देती है. केरल के कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाता हूं कि उनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा.

मुझे सत्ता की राजनीति के गलियारे में आने से पहले संगठन में कार्य करने का मौका मिला.

सबका साथ, सबका विकास के मंत्र से देश आगे बढ़ रहा है. सारी दुनिया कह रही है कि भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है.

उरी हमले पर इससे पहले पीएम ने कहा था कि "उरी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, यह महज एक कथन नहीं है, करारा जवाब मिलेगा."

तीनों सुरक्षा प्रमुख से की मुलाकात
इसी बीच वहां पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के प्रमुखों से मिले. उरी अटैक की स्ट्रेटजी को लेकर ये बैठक आज 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई है. इस मीटिंग में सुरक्षा व्यवस्था और उरी हमले पर सरकार क्या कार्रवाई करे इस पर बातचीत हुई.

Next Story
Share it