Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वैज्ञानिक खेती अपनाकर किसान बढ़ाएं अपनी आय-शिवपाल

वैज्ञानिक खेती अपनाकर किसान बढ़ाएं अपनी आय-शिवपाल
X
लखनऊ : इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर्स कोआपरेटिव लि0, 'इफको' द्वारा राष्ट्रीय कृषि तकनीक हस्तान्तरण सम्मेलन का आयोजन प्रगतिशील किसान श्री रामसरन वर्मा हाइटेक कृषि फार्म एवं सलाह केन्द्र दौलतपुर, बाराबंकी में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव थे।
विशाल सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री शिवपाल सिंह यादव ने इफको द्वारा डी0ए0पी0 एवं एन0पी0के0 खादों की कीमतों में कमी करने के लिए इफको के प्रबन्ध निदेशक श्री उदय शंकर अवस्थी की प्रशंसा की तथा इसे किसानो के हित में लिया गया बहुत उदारवादी कदम बताया। उन्होने बुन्देलखण्ड के किसानों के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा सिचाई परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि 15 बांध, 3000 नलकूप तथा 100 तालाब तैयार कराये गये हैं, जिसका लाभ वहां के लोगों को प्राप्त हो रहा है। उन्होने बताया कि उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक द्वारा तीन प्रतिशत की ब्याज दर पर महिलाओं को ऋण सुविधा दी जा रही है तथा उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक भी प्रदेश के सहकारी क्षेत्र में अपनी महती भूमिका निभा रहा है। उन्होने यह भी कहा कि प्रगतिशील किसान रामशरन वर्मा ने आधुनिक ढंग से केला की खेती की एक नयी मिसाल कायम की है, जिसका परिणाम है कि आज पूरे प्रदेश में इनकी तकनीक अपनाकर किसान समृद्व हो रहे है।
कार्यक्रम में खेती में विशिष्ट योगदान के लिए 10 किसानों को सम्मानित किया गया जिसमें श्री केतन पटेल व श्री आनन्द (गुजरात), श्री क्यू0 हाल (पूना-महाराष्ट्र), श्रीनिवास रंगा रेड्डी (आन्ध्र प्रदेश) शामिल थे प्रदेश के बाहर से आये इन अविष्कारी किसानों ने खेती में अपनी नई तकनीक की जानकारी दी।
श्री शीशपाल सिंह निदेशक इफको नई दिल्ली ने इफको तथा इसकी सहयोगी संस्थाओं की कृषक सम्बन्धी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। प्रगतिशील किसान श्री रामसरन वर्मा ने आगन्तुको का स्वागत करते हुए अपने हाइटेक फार्म पर केला व टमाटर की खेती तथा कोल्ड चैम्बर में केला पकाने की तकनीक की जानकारी दी और अपने प्रत्येक कार्यक्रमों में हर सम्भव सहयोग कर कार्यक्रम सफल बनाने के लिये अपने छोटे भाई जैसे उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार वर्मा की मुक्त कंठ से सराहना भी की।
महाप्रबन्धक इफको नई दिल्ली श्री योगेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए इफको द्वारा निःषुक्ल मिट्टी जांच नीम वृक्षा रोपण तथा जैव उर्वरक पर विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इफको कृशि क्षेत्र में हरित क्रान्ति के लिये अनवरत कार्य कर रही है।
गोष्ठी के साथ ज्ञान वर्धक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसमें इफको, उ0प्र0 कोआपरेटिव बैक, डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लि0, बाराबंकी, उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक, कृशि विभाग एवं इफको की अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा स्टाल लगाये गये जिनका उदघाटन करने के उपरान्त अवलोकन भी मा0 सहकारिता मन्त्री जी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री अरविन्द सिंह 'गोप', मा0 मन्त्री ग्राम्य विकास, श्री राजीव कुमार सिंह-मा0 कृशि राज्य मन्त्री, श्री फरीद महफूज किदवई- मा0 राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) प्राविधिक शिक्षा, श्रीमती जरीना उस्मानी-अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, श्री राम गोपाल रावत-विधायक जैदपुर, श्री राममगन रावत-विधायक हैदरगढ़, श्री धर्मराज सिंह उर्फ सुरेष यादव-विधायक सदर, राजेष यादव 'राजू'- एम0एल0सी0, रामसागर रावत-पूर्व सांसद, राकेष वर्मा- पूर्व मंत्री, अरविन्द यादव- पूर्व एम0एल0सी0, छोटेलाल यादव- पूर्व विधायक, राजरानी रावत- पूर्व विधायक, जिलाधिकारी श्री अजय यादव, पुलिस अधीक्षक, श्री आर0बी0 सिंह, डा0 कुलदीप सिंह-जिलाध्यक्ष सपा, श्री ऋशीपाल- राज्य विपणन प्रबन्धक इफको, श्री एस0के0 वर्मा- मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक इफको, महाप्रबन्धक उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0, लखनऊ सहित प्रदेश, मण्डल व जनपद स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम के अन्त में उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन धीरेन्द्र कुमार वर्मा ने आभार ज्ञापित किया।


Next Story
Share it