ग्राम रोजगार सेवकों को सीएम अखिलेश ने दिया बड़ा तोहफा, बढ़ाया मानदेय
BY Suryakant Pathak24 Sep 2016 11:54 AM GMT

X
Suryakant Pathak24 Sep 2016 11:54 AM GMT
यूपी के सीएम अखिलेश यादव की तरफ से ग्राम सेवकों की तरफ से बड़ी खुशखबरी है। उन्होंने ग्राम सेवकों का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया है। पुराना मानदेय प्रतिमाह 3,630 था जो अब बढ़ाकर 6,000 रुपये हो जाएगा।
सीएम ने अधिकारियों को नया मानदेय जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए हैं।इसके साथ ही सीएम ने ग्राम सेवकों की और मांगों पर भी विचार करने की बात कही है।
बता दें कि नियमितीकरण और मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर ग्राम सेवक लखनऊ के लक्ष्मण मैदान में कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे।
बता दें कि नियमितीकरण और मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर ग्राम सेवक लखनऊ के लक्ष्मण मैदान में कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे।
बीते गुरुवार मानदेय बढ़ाने और विनियमितीकरण की मांग को लेकर रोजगार सेवक गोमती में कूद गए थे। इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को डूबने से बचाया। वहीं दो ग्राम सेवकों की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।
ग्राम रोजगार सेवकों ने गुरुवार को दोपहर बाद विधानभवन घेराव को लेकर कूच किया लेकिन पुलिस ने लक्ष्मण मेला मैदान पर ही उन्हें रोक लिया। इस दौरान आक्रोशित ग्राम रोजगार सेवक नारेबाजी करते रहे। पुलिस व प्रशासन ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन नाराज ग्राम रोजगार सेवक मानने को तैयार नहीं हुए।
इस घटना के दो दिन पहले सीएम आवास घेरने जा रहे रोजगार सेवकों को रोककर लाठियां भी चलाई थीं जिसमें कुछ रोजगार सेवक चुटहिल हुए थे।
ग्राम रोजगार सेवकों ने गुरुवार को दोपहर बाद विधानभवन घेराव को लेकर कूच किया लेकिन पुलिस ने लक्ष्मण मेला मैदान पर ही उन्हें रोक लिया। इस दौरान आक्रोशित ग्राम रोजगार सेवक नारेबाजी करते रहे। पुलिस व प्रशासन ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन नाराज ग्राम रोजगार सेवक मानने को तैयार नहीं हुए।
इस घटना के दो दिन पहले सीएम आवास घेरने जा रहे रोजगार सेवकों को रोककर लाठियां भी चलाई थीं जिसमें कुछ रोजगार सेवक चुटहिल हुए थे।
Next Story