राज ठाकरे को अबु आज़मी की चुनौती-हिम्मत है तो कराची-लाहौर में भेजो अपने आत्मघाती हमलावर

समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्रा यूनिट के अध्यक्ष अबु आज़मी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे के अंदर भारत से बाहर जाने का फरमान सुनाए जाने की आलोचना की है। आज़मी ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि उनमें हिम्मत है तो वह अपने फिदायीन हमलावरों को लाहौर और कराची भेजें। आज़मी ने कहा, 'सरकार की ओर से जारी किए गए वैध वीज़ा पर पाकिस्तान से भारत आने वाले लोगों को धमकाने और भयभीत करने की बजाय राज ठाकरे फिदायीन हमलावरों को कराची और लाहौर भेजकर दिखाएं।'
आज़मी ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'पाकिस्तान आत्मघाती हमलावरों को भारत में हमला करने के लिए भेजता है। अगर आपके (राज ठाकरे) अंदर भी क्षमता है तो भारत सरकार के वैध वीजा पर देश में आने वाले लोगों को भयभीत करने की बजाय फिदायीन हमलावरों को कराची और लाहौर भेजिए।' आज़मी ने एमएनएस की इस धमकी को वोटबैंक की राजनीति करार दिया और कहा, 'पाकिस्तान को भूल जाइए। आप (राज ठाकरे) एक छोटे नेता हैं और आपकी पहुंच सिर्फ महाराष्ट्र तक ही सीमित है। आज गडचिरौली और चंद्रपुर में नक्सलियों द्वारा पुलिस और सुरक्षाबलों पर हमले किए जा रहे हैं। यदि आप कराची और लाहौर में कुछ नहीं कर सकते तो अपने कार्यकर्ताओं को कम से कम इन दो स्थानों पर भेजकर हमारे सुरक्षाबलों की सहायता ही कर दीजिए। ऐसा करने के बाद मैं समझूंगा कि आप वास्तव में कुछ कर रहे हैं।'
एमएनएस के उपर गुंडागर्दी करने और कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए आज़मी ने कहा, 'यह सही है कि पाकिस्तान ने हमारे 18 जवानों की हत्या की है। इससे हमें दुख हुआ है और पाकिस्तान से हमें इसका बदला लेना चाहिए। लेकिन, इसका ये मतलब नहीं है कि आप वहां से भारत आने वाले कलाकारों और खिलाड़ियों को धमकी देंगे और डराएंगे। अगर राज ठाकरे में हिम्मत है तो वह नई दिल्ली जाकर पाकिस्तानी दूतावास को बंद करवा दें या भारतीय दूतावास को पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से रोक दें।अगर वो ऐसा करते हैं तो मैं समझूंगा उन्होंने वास्तव में कुछ किया है।'