Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी बी चंद्रकला ने किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी बी चंद्रकला ने किया औचक निरीक्षण
X
मेरठ जिलाधिकारी बी चन्द्रकला ने आज प्यारे लाल शर्मा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होनंे निरीक्षण के दौरान वार्ड़ो एवं अस्पताल परिसर में मिली गन्दगी व अव्यवस्थाओं पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पैथालाॅजी लैब में टोकन व्यवस्था प्रारम्भ करने व महिलाओं के लिए अलग काउटर खोलने, प्रत्येक वार्ड व कक्ष के बाहर बोर्ड बनाकर तीन भाषाओं में पूर्ण सूचना प्रदर्शित करने, सफाई व्यवस्था के लिए 40 के स्थान 100 सफाई कर्मी नियुक्त करने व मरीजों को अल्ट्रासाउड व एक्सरे के लिऐ नजदीक की तारीख देने के लिये निर्देशित किया। उन्होनंे कहा कि स्वास्थ्य विभाग का प्रत्येक कर्मी और प्रत्येक सफाई कर्मी व सुपरवाइजर अनुमन्य ड्रेस में ही कार्य करें।

जिलाधिकारी ने एंन्टी रैबीज वैक्शीनेशन कक्ष के निरीक्षण के दौरान एसआईसी जिला अस्पताल को निर्देशित किया वह प्रत्येक वार्ड व कक्ष के बाहर कि कौन सा वार्ड है तथा किस डाक्टर की डयूटी है इसका बोर्ड बनाकर तीन भाषाओं (हिन्दी, अंग्रेजी व उर्दू) में कक्ष के बाहर प्रदर्शित करें।
जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउड व एक्सरे कक्ष के निरीक्षण के दौरान पाया कि कक्ष में बनायें जा रहे मरीजोें के रजिस्टर पूर्ण नही है तथा किसी भी विभागाध्यक्ष द्वारा उनको अवलोकित नहीं किया गया है साथ ही मरीजों को अल्ट्रासाउड व एक्सरे के लिये आगे की लम्बी तारीख दी जा रही थी। इस पर जिलाधिकारी द्वारा एसआईसी जिला अस्पताल को निर्देशित किया गया कि उक्त रजिस्ट्रर प्रत्येक दिन सम्बधित विभागाध्यक्ष द्वारा अवलोकित किया जाए व उसे अपडेट रखा जाए तथा मरीजों को अल्ट्रासाउड व एक्सरे कक्ष के लिए लम्बी अवधि की तारीख ना दी जाए।

जिलाधिकारी ने जनरल वार्ड का निरीक्षण करते समय वहां सफाई व्यवस्था न होने पर सम्बंधित सफाई ठेकेदार लखनऊ की एन0कपूर कम्पनी के प्रतिनिधि को फटकार लगाते हुए कहा कि वह 40 के स्थान 100 सफाई कर्मियों की नियुक्ति कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होनंे नगर आयुक्त से कहा कि उन्होंने सफाई व्यवस्था के लिये अब तक क्या किया तथा वह अस्पताल परिसर की समुचित सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने एसआईसी जिला अस्पताल को निदेशित किया कि अस्पताल में प्रत्येक मरीज का इलाज सही प्रकार से हो यह सुनिश्चित करें तथा मरीजों द्वारा अस्पताल के बाहर से दवायें न खरीदी जाए व उनको मूलभूत सुविधाए प्रदत्त करायी जाए। उन्होंने एसआईसी जिला अस्पताल को निर्देशित किया कि जिन मरीजों की हालत नाजुक है उनको तत्काल अस्पताल में भर्ती कर समुचित उपचार कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शरद त्यागी, नगर आयुक्त देवेन्द्र सिंह कुशवाह, व एसआईसी जिला अस्पताल डा0 सुनील गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Next Story
Share it