Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मोदी के मंत्री का विवादित बयान-सपा, बसपा को बताया लुटेरों का गिरोह

मोदी के मंत्री का विवादित बयान-सपा, बसपा को बताया लुटेरों का गिरोह
X
बुलंदशहर: केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर विवादित बयान दिया है। बलियान ने सपा और बसपा को लुटेरों का गिरोह करार दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ में जिले बिकते हैं तो कानून व्यवस्था कैसे सही रह सकती है। बीजेपी नेता ने ये बातें गुरुवार को बुलंदशहर में कही। इस दौरान उन्होंने भूड़ चौराहे पर स्थित चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यापर्ण भी किया।

सपा-बसपा लुटेरों का गिरोह
बीजेपी नेता ने सपा और बसपा को लुटेरों का गिरोह बताया है। उन्होंने कहा कि शराब और अवैध खनन के कारोबार में हजारों करोड़ का घोटाला करने वाली सपा बसपा की सरकारें राजनैतिक दल नहीं, लुटेरों के गिरोहों ने चलायी थी। बालियान ने बोलते हुए कहा कि लखनऊ से दो बार जिले बिकते हैं। एक बार तो जिलाधिकारी और दूसरी बार एसएसपी के लिए। तो यूपी में कैसे कानून व्यवस्था सुधरेगी।

केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लें किसान
संजीव बालियान ने कहा कि केन्द्र की बीजेपी सरकार ने किसानों के लिए फसल बीमा योजना चलाई है किसान इस योजना का लाभ लें। उन्होंने कहा कि मंत्री बनते ही मैने चीनी का आयात खत्म कर दिया और मिल मालिकों पर मुकदमे दर्ज कराए, लेकिन सपा की सरकार के कारण गिरफ्तारी नहीं हो पाती है। बालियान ने कहा कि सभी पार्टियों में परिवारवाद चरम पर है लेकिन बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जहां कोई परिवारवाद नहीं है और एक गरीब का बेटा भी मंत्री बन सकता है उसका साक्षात उदाहरण मैं स्वयं हूं।

बुआ-भतीजा मिलकर खेल रहे हैं खेल
यूपी में जीतने के बाद सबसे पहले भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का गठन किया जाएगा। विकास की बात होगी जो भ्रष्टाचार सपा-बसपा में हुए चाहे वह खनन घोटाला हो या शराब घोटाला और हाईवे घोटाला हो। इन सब की जांच की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बुआ और भतीजे दोनों एक साथ मिलकर खेल रहे हैं।

मोदी सरकार में किसी का कर्ज नहीं हुआ माफ
संजीव बालियान ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की तरह इतनी हैसियत नहीं है राहुल गांधी की। उन्होंने गलत तथ्य दिए हैं ना कभी नरेन्द्र मोदी की सरकार में किसी का कर्ज माफ हुआ है और ना होगा। हम तो कालाधन बाहर निकालेंगे कुछ दिन बाद। राहुल गांधी के जीजा जी तो जाल में आ चुके हैं हो सकता है आगे राहुल गांधी भी जाल में आ जाए।
Next Story
Share it