इस्तीफा देने वालों से पार्टी कमजोर नहीं मजबूत होगी : शिवपाल
BY Suryakant Pathak23 Sep 2016 4:55 PM GMT

X
Suryakant Pathak23 Sep 2016 4:55 PM GMT
समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा कि जिन लोगों ने पार्टी से इस्तीफा दिया है, उनके जाने से पार्टी कमजोर नहीं बल्कि और मजबूत होगी।
शिवपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'जिन लोगों की कब्जा करने, अनुशासनहीनता करने की शिकायत मिल रही थी, उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया है। हम गलत कामों के विरोधी रहे हैं। आज भी हैं और कल भी विरोध करेंगे। चाहे कोई भी हो। पार्टी का कोई भी व्यक्ति अनुशासनहीनता या गलत कामों में लिप्त पाया गया तो उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।'
शिवपाल ने विश्वास जताया कि प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।
Next Story