Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > SC ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय को दिया झटका, पैरोल बढ़ाने से किया इनकार
SC ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय को दिया झटका, पैरोल बढ़ाने से किया इनकार
BY Suryakant Pathak23 Sep 2016 5:35 AM GMT

X
Suryakant Pathak23 Sep 2016 5:35 AM GMT
सुप्रीम कोर्ट से सहारा प्रमुख सुब्रत राय को झटका लगा है. सुब्रत राय को अब वापस जेल जाना होगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने राय की पैरोल बढ़ाने से इनकार कर दिया है. सुब्रत राय को मां के निधन पर पैरोल पर मई महीने में रिहा किया गया था.
सर्वोच्च न्यायालय ने बीते महीने सुब्रत राय की पैरोल की मियाद को 23 सितंबर तक बढ़ाया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पैरोल को इसलिए बढ़ाया जा रहा है ताकि राय सेबी के पास 300 करोड़ रुपये जमा करें. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने पैरोल की अवधि को फिर से बढ़ाने से इनकार कर दिया है.
Next Story