Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या में 8 नवम्बर से शुरू होगा मन्दिर निर्माण

अयोध्या में 8 नवम्बर से शुरू होगा मन्दिर निर्माण
X

अयोध्या में आठ नवम्बर से हर हाल में रामजन्म भूमि पर श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा इसके लिए अनेक प्रदेशों से एक लाख राम भक्त कारसेवा के लिए अयोध्या कूच करेगें। यह बात रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष जन्मेजय शरण दास व अनंत श्री विभूषित कनिष्ठ जगतगुरू शंकराचार्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिन्दू जागरण परिषद स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी महाराज ने आज न्यास के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बहादुर श्रीवास्तव के कार्यालय पर एक संयुक्त पत्रकार वार्ता में उक्त विचार व्यक्त किए। संतों ने कहा कि कहा कि उज्जैन में हुई धर्म संसद में ही निर्णय ले लिया गया था कि 8 नवंबर से श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू होगा।

उन्होंने कहा वह न्यायालय का सम्मान करते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मंदिर निर्माण के लिए आने वाले भक्तों, कारसेवकों या सन्यासियों को रोका गया तो उसके परिणाम गंभीर होंगे। जिसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकारें जिम्मेदार होंगी। इस मौके पर प्रदेश न्यास के अध्यक्ष रंजीत बहादुर ने कहा मंदिर निर्माण के लिए वह अपने जिले से 10 हजार रामभक्तों को कारसेवा के लिए लेकर अयोध्या पहुंचेगेंे। उरी में हुए आतंकी हमले पर बोलते हुए आत्मानंद सरस्वती ने कहा कि, अब इतने बड़े हमले के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी व राजनाथ सिंह को ज्यादा सोच विचार की जरूरत नहीं बनती, जहां कई देशों ने इस घटना के बाद पाकिस्तान की भर्त्सना की हो, वहीं अमेरिका ने तो पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित किए जाने का निर्णय कर रहा है। अब समय देने या समझौते करने का समय समाप्त हो चुका है। उन्होंने मांग किया कि प्रत्येक शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को 1-1 करोड़ सहायता राशि व सरकारी विभागों में एक सदस्य को नौकरी प्रदान की जाए। स्वामी आत्मानंद सरस्वती ने कहा कि आने वाले चुनावों में भाजपा को बहुमत मिलेगा। लेकिन वह उसी पार्टी का समर्थन करेंगे जो श्रीराममंदिर निर्माण के लिए आगे आएगा।

Next Story
Share it