Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिजनेसमैन हो तो ऐसा, उड़ी हमले के 18 शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का उठाएंगे खर्च

बिजनेसमैन हो तो ऐसा, उड़ी हमले के 18 शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का उठाएंगे खर्च
X
सूरत के इस मशहूर बिजनेसमैन ने एक पहल से सबका दिल जीत लिया। महेश सवाणी ने सभी 18 शहीदों के बच्चों की पूरी पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाने की घोषणा की है। जैसे ही उन्होंने यह घोषणा की तो सराहना ही सराहना मिलनी शुरू हो गई।


पीपी सवाणी ग्रुप के महेश सवाणी ने कहा कि टीवी पर उन्होंने उड़ी हमले के शहीदों के मासूम बच्चों के साहस भरे बयान सुने। उनका दिल पसीज गया। ऐसे बच्चों को नमन करने का मन किया। इस नाते बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च उठाने का फैसला किया। सवाणी ने कहा कि बच्चों ने टीवी पर कहा कि वे भी पिता की तरह फौज में जाकर देशसेवा करना चाहते हैं, यह बात उनके दिल को छू गई। उन्होंने कहा कि बच्चे अगर उनके स्कूल में पढ़ना चाहेंगे तो वे हॉस्टल का खर्च भी खुद उठाएंगे।

महेश सवाणी सूरत के मशहूर बिजनेसमैन हैं। वे गरीब कन्याओं के हाथ पीले कराते हैं। अब तक ढाई सौ से भी ज्यादा कन्याओं की सामूहिक विवाह में शादी करा चुके हैं। ये सभी कन्याएं उन्हें पापा कहती हैं।

Next Story
Share it