Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश के समर्थन में सपाइयों ने लगाए नारे

अखिलेश के समर्थन में सपाइयों ने लगाए नारे
X

नये सपा प्रदेश अध्यक्ष की कार्रवाई से युवा पार्टी कार्यकर्ताओं ने कन्नौज हाइवे को जामकर विरोध दर्ज करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थन में जमकर नारे लगाए।

कस्बा के मध्य से गुजरे इटावा-कन्नौज हाइवे स्थित बजाजा लाइन चौराहा पर क्षेत्र के युवा सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता गुरुवार की सुबह साढे नौ बजे निकल आए और हाईवे पर मुख्य चौराहा पर जाम लगाकर बैठ गए। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे स्व. विधायक महाराज सिंह यादव के छोटे पुत्र सत्येन्द्र यादव टिल्लू व सपा जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह यादव बाबूजी के भतीजे नकुल यादव ने बताया कि नवनियुक्त वर्तमान सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव द्वारा बिना कारण बताए एक पक्षीय निष्कासन की कार्रवाई से सपा के युवा कार्यकर्ता अत्यंत दुखी हैं। ऐसा लग रहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं से छिपाकर अंदर ही अंदर कुछ पक रहा है। जो पार्टी के लिए घातक बनता जा रहा है।

प्रदर्शन के दौरान सौ से ज्यादा युवा कार्यकर्ताओं ने 'मुख्यमंत्री तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं', टीपू नहीं प्रदेश का सुल्तान है के नारे लगाए। बीते दिनों आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित कर आधे घंटे बाद यातायात बहाल कर दिया। चक्का जाम के दौरान हाईवे समेत ऊसराहार-बकेवर चारों मार्गों पर छोटे-बडे वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थीं।हाइवे पर जाम लगाकर नारेबाजी करते युवा।

Next Story
Share it