Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल का जोरदार स्वागत

सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल का जोरदार स्वागत
X

सपा के प्रदेश अध्यक्ष बनकर पहली बार गुरुवार को अपने गृह जनपद इटावा आए सिंचाई एवं राजस्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव को उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड से एसएसपी चौराहा तक समर्थकों का हुजूम होने से उन्होंने चौराहा पर स्थित ट्रैफिक बूथ पर खड़े होकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

उनके आगमन की सूचना सार्वजनिक नहीं की गई थी इसके बावजूद हैलीपेड से लेकर एसएसपी चौराहा तक उनके समर्थकों का हुजूम नजर आया। सिंचाई विभाग के अतिथिगृह पर इस कदर भीड़ हो गई कि मुख्य द्वार पर कड़ी कवायद होने पर सिंचाई मंत्री प्रवेश कर सके। करीब सवा घंटा तक अधिकारियों व खास लोगों से वार्ता करके वे जिला सहकारी बैंक के लिए निकले तो पुलिस को हुजूम पर अंकुश रखने के लिए दोनों ओर रस्से लगाने पड़े, मुख्य द्वार पार करके गाड़ी में बैठे तो सड़क पर दोनों ओर भीड़ जमा हो गई। इस पर एसएसपी चौराहा पर उतरकर सभी का अभिवादन किया। बैंक में नामांकन प्रक्रिया पूरी करके वे पत्रकार रामनरायण गुप्ता, आयुष विभाग सलाहकार केपी सिंह चौहान तथा अपने बहनोई डा. अजंट सिंह यादव के आवास पर पहुंचे, सबकी कुशलक्षेम पूछकर वापस गए।

इससे पहले शिवपाल सिंह यादव सपत्नीक हैलीकॉप्टर से सुबह 10.15 बजे पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड पर उतरे। डीएम शमीम अहमद खान, एसएसपी एन. कोलान्ची, पूर्व एमएलसी रामनरेश मिनी, सपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव, सदर विधायक रघुराज शाक्य, उमेश दीक्षित, कृष्णमुरारी गुप्ता, नौशे भाई सहित अन्य कई सपा नेताओं ने बुके भेंट करके स्वागत किया।


Next Story
Share it