Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिवपाल बोले 'अखिलेश ही होंगे मुख्यमंत्री' 2017 में, दलाल हैं पार्टी छाेड़ने वाले

शिवपाल बोले अखिलेश ही होंगे मुख्यमंत्री 2017 में, दलाल हैं पार्टी छाेड़ने वाले
X

इटावा : समाजवादी पार्टी में जारी सियासी उठापटक के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवापाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि परिवार में काेर्ई मतभेद नहीं है अाैर 2017 में भी अखिलेश ही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्हाेंने अागामी विधानसभा चुनाव भी अखिलेश की अगुवार्ई में ही लड़ने की बात कही है। शिवपाल यहां इटावा में जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर पद का नामांकन करने पहुंचे थे। उन्हाेंने यहां पहुंचकर खुलकर मीडिया से बातचीत की। कहा, पार्टी अाैर परिवार में सबकुछ सही है। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी पूर्ण बहुमत से विजयी हाेगी।

दलाल हैं पार्टी छाेड़ने वाले

अखिलेश यादव के समर्थन में प्रदर्शन करते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता (फाइल फाेटाे)

शिवपाल ने अखिलेश यादव के समर्थन में पार्टी छाेड़ने वालाें काे भी खूब खरी-खाेटी सुनार्ई। कहा, परिवार में अगर काेर्ई बड़ा डांटता है ताे उसका गलत अर्थ नहीं निकालना चाहिए, बल्कि उसमें सुधार लाने की काेशिश करनी चाहिए। उन्हाेंने अखिलेश यादव के समर्थन में पार्टी छाेड़ने वालाें काे दलाल बताया। कहा, दलाली का माैका नहीं मिल रहा है ताे इसी बहाने वह पार्टी छाेड़ रहे हैं। शिवपाल इतने पर ही नहीं रूके। बाेले, पार्टी छाेड़कर अगर काेर्ई जा रहा है ताे इससे खुद उनपर असर पड़ेगा पार्टी पर नहीं।
Next Story
Share it