India TV ओपिनियन पोल: यूपी में बीजेपी-एसपी के बीच कांटे की टक्कर, BSP तीसरे नंबर पर

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया टीवी और सी-वोटर के सर्वे में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है, वहीं बीएसपी तीसरे स्थान पर नजर आ रही है। इस सर्वे का प्रसारण आज रात 8 बजे इंडिया टीवी चैनल पर हुआ।
बीजेपी को 134 से 150 सीटें
इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 134 से 150 सीटें हासिल हो सकती है जबकि सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के खाते में 133 से 149 सीटें जा सकती है। हालांकि दोनों ही दल 403 सीटों की विधानसभा में बहुमत के लिए पर्याप्त आंकड़े से दूर हैं। सर्वे के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी को 95 से 111 सीटें मिलने की संभावना है जबकि प्रदेश में तेजी से प्रचार-प्रसार शुरू कर चुकी कांग्रेस को महज 5 से 13 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। निर्दलीय और अन्य को 4 से 12 सीटें मिलने की संभावना है। सर्वे करनेवाली एजेंसी सी वोटर के मुताबिक यह सर्वे 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच यूपी के कुल 403 विधानसभा क्षेत्रों में 20, 642 लोगों से लिए गए इंटरव्यू के रैंडम सैंपल पर आधारित है।
बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा
प्रतिशत में बात करें तो बीजेपी को 27.79 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। गौरतलब है कि 2012 में पार्टी को 15.01 फीसदी वोट मिले थे। यानी कुल 12.78 फीसदी ज्यादा मतों का झुकाव इसबार बीजेपी की ओर दिख रहा है।
समाजवादी पार्टी को कुल 27.51 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। 2012 में सपा को 29.15 फीसदी वोट मिले थे। यानी इस बार समाजवादी पार्टी को 1.64 फीसदी वोटों का नुकसान हो रहा है। बीएसपी 25.44 फीसदी वोट के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके वोट शेयर में 0.47 फीसदी की गिरावट दिख रही है। 2012 में इसे 25.91 फीसदी वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के वोट फीसदी में जबर्दस्त गिरावट देखने को मिल रही है। कांग्रेस का वोट प्रतिशत 2012 में 11.63 फीसदी था जो कि इस बार गिरकर 6.19 फीसदी रहने की संभावना है।
सीएम के तौर पर अखिलेश पहली पसंद
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अभी भी प्रदेश के लोगों के लिए मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद हैं। उन्हें 32.8 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। मायावती को 28.2 फीसदी लोगों ने सीएम के तौर पर पसंद किया है जबकि बीजेपी के किसी नेता को सीएम के रूप में 26 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। बीजेपी ने अभी तक यूपी में सीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। वहीं कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित 5.1 फीसदी लोगों की पसंद हैं।
58.6 फीसदी लोग सरकार बदलने के पक्ष में
जब लोगों से यह सवाल पूछा गया कि क्या वो मौजूदा सरकार को बदलना चाहते हैं तो 58.6 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया जबकि 34.8 फीसदी लोगों का जवाब "नहीं" था। वहीं 6.6 फीसदी लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं राज्य सरकार के परफार्मेंस पर जब लोगों से जवाब मांगे गए तो लोगों ने मुख्यमंत्री को 10 में से 7.7 अंक दिए जबकि कानून-व्यवस्था के सवाल पर 10 में से महज 3.5 अंक मिले।
सर्वे के मुताबिक 60.8 फीसदी लोग पिछले चार साल में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के परफॉर्मेंस से खुश हैं, जबकि 38 फीसदी लोगों ने 'नहीं' में जवाब दिया।
यादव और मुसलमानों का रुझान सपा की ओर
अगर सामाजिक समूहों की बात करें तो 65.5 फीसदी यादव और 50.2 फीसदी मुसलमान वोटरों ने समाजवादी पार्टी का समर्थन किया। 53.7 फीसदी ब्राह्मण, 54.4 फीसदी ठाकुर/ राजपूत, 44.3 फीसदी कायस्थ, 61.4 फीसदी वैश्य/बनिया, 67.1 फीसदी अन्य ऊंची जाति के लोग, 46.4 फीसदी कुर्मी/कोयरी, 50 फीसदी लोध, 44.7 फीसदी मल्लाह/निषाद वोटरों ने बीजेपी का समर्थन किया। वहीं बीएसपी को 72.4 फीसदी चमार/ वाल्मिकी जाटव, 49.5 फीसदी पासी, 43फीसदी खटिक और 44.2 फीसदी अन्य दलित जातियों ने समर्थन किया।
यूपी विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल अगले साल मार्च में समाप्त हो रहा और चुनाव जनवरी-फरवरी में होंगे।