दिनकर की जयंती पर होगा भव्य कार्यक्रम
BY Suryakant Pathak22 Sep 2016 6:22 AM GMT

X
Suryakant Pathak22 Sep 2016 6:22 AM GMT
राष्ट्रकवी रामधारी सिंह दिनकर के जयंती समारोह पर 23-24 सितंबर को दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद उपस्थित होंगे. उक्त बातें प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे राज्यसभा सदस्य डॉ सीपी ठाकुर ने कहीं. डॉ ठाकुर बेगूसराय के आम अवाम को दिनकर की जयंती के कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील करने बेगूसराय आये थे.उन्होंने कहा की दिनकर का जन्म भले ही बेगूसराय में हुआ हो.
लेकिन उनका क्रम स्थल पटना और मुजफ्फरपुर है.उनके जयंती पर तो बहुत जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन होता है. लेकिन खास करके उनके गांव सिमरिया में भव्य कार्यक्रम का आगाज किया जाता है. जहां बहुत सारे कवी को भी सम्मानित किया जाता है. डॉ ठाकुर ने कहा की दिनकर के 108वीं जयंती समारोह के अवसर पर जयते फाउंडेेशन की और से बीएमपी में कार्यक्रम का आगाज किया जायेगा. जिसमे बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद अपने व्यस्त समय को निकाल कर उक्त कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि महेेश्वर हजारी मंत्री नगर एवं आवास विभाग,पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर, सांसद भोला सिंह,महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह,आरएस दुबे कुलपति तिलकामांक्षी, पूर्व प्राचार्य जीडी कांलेज चन्द्रभानु प्रसाद सिंह मौजूद रहेंगे.
उन्होंने कहां की 22 सौ एकड़ में फैली गढहरा यार्ड का कोई उपयोग नहीं हो रहा है न ही सरकार को उस यार्ड से कोई फायदा है.उस गढहरा यार्ड की अनुपयोगी जमीन को उपयोग में लाकर वहां दिनकर के नाम का एक विश्वविद्यालय का निर्माण किया जाय. एवं बेगूसराय को दिनकर के नाम की एक विश्वविद्यालय का उपहार दिया जाय. पत्रकार को संबोधित कर रहे नगर निगम के महापौर ने कहा की दिनकर की जयंती किसी पार्टी विशेष का नहीं है.ये कार्यक्रम हमारे देश के राष्ट्रकवि का है.
एवं हम बेगूसराय के युवाओं से अपील करेंगे की दिनकर की जयंती में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाये.वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ही बिहार के राज्यपाल राजनाथ कोविंद आ रहे हैं. मौके पर उपस्थित उपमहापौर राजीव रंजन,भाजपा नेता कुंदन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला मंत्री भाजपा कुन्दन भारती, कोंग्रेस नेता अनिल कुमार, डॉ पवन कुमार बबन, बंदन कुमार, मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, रमन कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे
Next Story