कैराना : NHRC की आई रिपोर्ट, पलायन की वजह डर और दहशत
BY Suryakant Pathak22 Sep 2016 4:42 AM GMT

X
Suryakant Pathak22 Sep 2016 4:42 AM GMT
शामलीः कैराना पलायन मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कैराना से हिंदू परिवारों का पलायन हुआ है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2013 में मुजफ्फरनगर दंगे के बाद कैराना में विस्थापित किए गए मुस्लिम परिवारों की वजह से वहां का जनसंख्या अनुपात बदल गया है। गौरतलब है कि कुछ महिने पहले यूपी की सियासत कैराना पलायन को लेकर गरमाई थी
हिंदुओं की बहू-बेटियों को किया गया परेशान
इस रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी है कि कैराना में कुछ मुस्लिम युवक हिंदुओं की बहू-बेटियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं। इस डर की वजह से पीड़ित परिवार पुलिस को शिकायत करने नहीं जाता था।
रिपोर्ट में महिला से गैंगरेप का भी मामला आया सामने
रिपोर्ट में एक कश्यप परिवार की महिला के साथ गैंगरेप और फिर उसकी हत्या किए जाने का मामला भी सामने आया है। NHRC ने माना कि स्थानीय पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की। वहीं इस मामले में दो मुस्लिम युवकों के नाम सामने आए थे, लेकिन पुलिस ने तब कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद जब उस महिला का शव मिला और ग्रामीणों ने हंगामा किया तब पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर केस दर्ज किया।
कैराना में दो हिंदु व्यापारियों की हत्या
वही इस रिपोर्ट में कैराना में दो हिंदु व्यापारियों की हत्या का मामला भी रिपोर्ट में शामिल किया गया है। NHRC का कहना है कैराना में डर और दहशत की वजह से हिंदू परिवार वहां से पलायन कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता ने दर्ज की थी शिकायत
बताया जाता है कि सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता मोनिका की ओर से आयोग में शिकायत दर्ज करायी गई थी। अधिवक्ता मोनिका का एक एनजीओ भी है, उसी एनजीओ के माध्यम से यह शिकायत की गई थी। इसके बाद आयोग ने इस मामले में एक जांच कमिटी का गठन किया था।
जांच कमिटी में 1 डिप्टी एसपी, 3 इंस्पेक्टर शामिल
इस जांच कमिटी में एक डिप्टी एसपी और तीन इंस्पेक्टर शामिल थे। इस जांच कमिटी ने कैराना के अलावा शामली, पानीपत, मुजफ्फरनगर और अन्य स्थानों पर जाकर अपनी जांच की। साथ ही कैराना से पलायन करने वालों से फोन पर भी जानकारी की। इस दौरान जांच टीम ने सांसद हुकुम सिंह से भी मुलाकात की और उनसे पलायन करने वालों की सूची ली। इस सूची के आधार पर कॉलोनी चिन्हित कर वहां के कुछ लोगों से बात की गई।
हुकुम सिंह ने किया था पलायन का दावा
वहीं इस मामले में NHRC ने यूपी के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी से 8 सप्ताह में एक्शन टेकन रिपोर्ट देने को कहा है। बता दें कि बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने दावा किया था कि कैराना में 250 लोग पलायन कर गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पलायन के पीछे बढ़ते अपराध और खास वर्ग के लोगों को सत्ता का संरक्षण मिलना कारण बताया गया था। उन्होंने कहा था कि कश्मीर जैसे हो गए हैं कैराना के हालात
कैराना पर एक नजर
कैराना की आबादी: 89,000
हिंदू: 16,320
मुस्लिम : 71,863 (सेंसस 2011)
कहां है?: मुजफ्फरनगर से 55 किमी दूर
कैराना ब्लॉक में 44 गांव हैं। इसमें 32 गुर्जरों के हैं। इन गुर्जरों में हिंदू गुर्जर और मुस्लिम गुर्जर दोनों हैं।
50% से अधिक कारोबार हिंदू व्यापारियों के पास है।
2014 में एक हफ्ते के अंदर ही तीन कारोबारियों के मर्डर के बाद दहशत और बढ़ी।
पलायन करने वालों में 90 फीसदी हिंदू हैं।
Next Story