बाबा रामदेव: नोएडा और बुंदेलखंड में कई हजार करोड़ का निवेश करेंगे

मुख्यमंत्री से मिले रामदेव
- चार सौ एकड़ जमीन देगी यूपी सरकार
- नोएडा और बुंदेलखंड में कई हजार करोड़ का निवेश करेंगे बाबा रामदेव
- यूपी के हजारों लोगों को नौकरी भी मिलेगी
योगगुरू बाबा रामदेव ने बुधवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। मुलाकात में तय किया गया कि यूपी सरकार बाबा रामदेव को नोएडा में चार सौ एकड़ जमीन देगी। इस जमीन पर बाबा रामदेव पतंजलि की ब्रांच स्थापित करेंगे। यहां फूड पार्क बनेगा। यहां
प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का उद्यान विकसित होगा। उससे दवाएं बनाकर बाजार में उतारेंगे। इसके साथ ही बाबा रामदेव बुंदेलखंड में भी निवेश करने के इच्छुक हैं। वे नोएडा और बुंदेलखंड में कई हजार करोड़ का निवेश करेंगे और इससे यूपी के हजारों बेरोजगारों को नौकरी भी मिलेगी।
बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि उनके सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आत्मीय रिश्ते हैं। इसलिए वे यूपी के लोगों के लिए भी कुछ करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा नोएडा में प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का पार्क विकसित करने और दवाएं बनाने से प्रदेश और देश के लोगों का काफी भला होगा। यहां के युवाओं को नौकरी भी मिल सकेगी। बाबा ने कहा कि किसी भी बीमारी के उपचार के लिए आयुर्वेद सबसे अच्छी पैथी है।