भारतीय सेना ने लिया बदला, एलओसी के पार जाकर मारे 20 आतंकी
BY Suryakant Pathak22 Sep 2016 2:10 AM GMT

X
Suryakant Pathak22 Sep 2016 2:10 AM GMT
नई दिल्ली। कश्मीर में उड़ी के सैन्य मुख्यालय पर हमले के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा के पार जाकर करीब 20 आतंकियों को ढेर किया है। हालांकि सरकारी सूत्रों से इसकी पुष्टि नहीं है। 'द क्विंट' वेबसाइट ने सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया है कि करीब 18 से 20 सैनिकों की दो यूनिट ने पीओके में तीन आतंकी शिविरों पर हमला किया, जिसमें करीब 20 आतंकी मारे गए।
रिपोर्ट के मुताबिक पाक अधिकृत सीमा में भारतीय जवान हेलिकॉप्टर के जरिए दाखिल हुए और ऑपरेशन को अंजाम दिया। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों की जवाबी कार्रवाई में घायल होने वाले लोगों की संख्या 200 के करीब हो सकती है।
भारतीय सेना के साहसी ऑपरेशन के संकेत इस बात से मिलते हैं कि पाकिस्तान ने 20 सितंबर की रात को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलांइस ने एयरस्पेस प्रतिबंधों के चलते गिलगित समेत कई उत्तरी पाक शहरों को जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस के प्रवक्ता दान्याल गिलानी ने इस संबंध में मंगलवार को ट्वीट भी किया।
इधर बुधवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भले ही संयुक्त राष्ट्र में आयोजित बैठक में हिस्सा लेने गए हो, लेकिन भारतीय कार्रवाई से पाकिस्तान के पसीने छूट गए हैं। बुधवार को इस संबंध में नवाज शरीफ ने पाक सेना प्रमुख राहिल शरीफ से भी बात की।
Next Story