Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बहिनजी के राजदार पदम् सिंह बने नमो के सिपाही

बहिनजी के राजदार पदम् सिंह बने नमो के सिपाही
X
लखनऊ: मायावती के साथ परछाईं की तरह रहने वाले . उनके सुख में और उनके दुःख में भी. … सुरक्षा अधिकारी पदम् सिंह मायावती क्या चाहती हैं, ये उनसे पहले पदम् जान लेते थे. .. बहिनजी जब गुस्से में होती थीं और बीएसपी के बड़े से बड़े नेता भी मौन हो जाते थे. .. पदम् अपनी बात कह जाया करते थे. .. मायावती के बॉडीगार्ड का जलवा ऐसा था कि बड़े बड़े अफसर उनकी कृपा को तरसते थे. .. वहीं पदम् सिंह अब मोदी भक्त हो गए है. ..21 सितंबर को लखनऊ में अमित शाह की रैली में वे बीजेपी के सिपाही बन गए…

पदम् सिंह की एक तस्वीर ने देश भर में हंगामा खड़ा कर दिया था… अखबारों से लेकर न्यूज़ चैनलों में वो हैडलाइन बना था. ..फोटो में हेलोकॉप्टर के पास पदम् मायावती की जूती साफ़ करते हुए दीख रहे थे… माया उन दिनों यूपी की मुख्यमंत्री थीं. .. बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर से उतरते समय उनकी जूती गंदी हो गयी थी… पदम् ने अपनी जेब से रूमाल निकाले और पोंछ दिया. .. पदम् को आज भी इस बात का कोई पछतावा नहीं है. ..वो कहते हैं, "एक सिक्योरिटी अफसर होने के नाते ऐसा करना तो मेरा फर्ज था"

padam1

चार साल पहले रिटायर होने के बाद से पदम् सिंह का कोई अता पता नहीं था. .. कुछ दिनों तक वे बहिनजी के साथ देखे गए… लेकिन फिर अचानक गायब हो गए… पदम् सिंह को लगा रिटायर होने के बाद उनकी 'सेवा' के बदले मायावती उन्हें MLC बना देंगी… लेकिन ऐसा नहीं हुआ… फिर वे वापस अपने घर आगरा चले गए…. और अब स्वामी प्रसाद मौर्या की मदद से बीजेपी में चले आये… मौर्या भी बीस सालों तक बीएसपी के बड़े नेता रहे…

मायावती के अलावा पदम् सिंह यूपी के कई और भी मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा में रहे. ..एनडी तिवारी, कल्याण सिंह से लेकर मुलायम सिंह यादव के वे बॉडीगार्ड रहे… दलित समाज के पदम् सिंह 1975 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए… असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के रूप में उन्होंने नौकरी शुरू की… पहले वे इन्टेलिजेन्स पुलिस में थे… बहादुरी के लिए पदम् सिंह को राष्ट्रपति का मैडल भी मिल चुका है… डीएसपी बन कर वे नौकरी से रिटायर हुए… ..वे भले ही अब नौकरी में नहीं हैं…बोले "वैसे तो हमारे पास बहिनजी के कई राज हैं, लेकिन इन्हें राज ही रहने दूंगा"…..

Next Story
Share it