परिवर्तन चौक से शुरू होगा राहुल गांधी का रोड शो

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की 'किसान यात्रा 23 सितम्बर को लखनऊ पहुंचेगी। राजधानी में उनका रोड शो परिवर्तन चौक से शुरू होगा, जहां सबसे पहले वह महर्षि वाल्मीकि व नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। बुधवार शाम को प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने बैठक कर रोड शो की तैयारियों की समीक्षा की।
बुधवार को प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी फजले मसूद ने कहा कि किसान यात्रा को मिल रहे अपार समर्थन से यह साफ हो गया है कि आने वाले चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि लखनऊ में किसान यात्रा के ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी की जा रही है। राजधानी के कांग्रेसजनों में यात्रा को लेकर भारी उत्साह है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष का रोड शो परिवर्तन चौक से सफेद बारादरी होते हुए कैसरबाग चौराहा होते हुए अमीनाबाद-झण्डेवाला पार्क पहुंचेगा, जहां वह स्वामी विवेकानन्द व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गुलाब लोधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। यहां से अमीनाबाद से मौलवीगंज, रकाबगंज, नादान महल रोड, अकबरी गेट, चरक चौराहा, चौक चौराहा, लोहिया पार्क व नींबू पार्क होते हुए रूमी गेट बड़ा इमामबाड़ा पहुंचेंगे। यहीं रोड शो का समापन होगा। इस दौरान कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन वीरेन्द्र मदान, महामंत्री एवं प्रभारी प्रशासन प्रमोद सिंह एवं शहर अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला भी मौजूद रहे।