Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम फ्लाप: मायावती

स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम फ्लाप: मायावती
X

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा है कि खुद भाजपा द्वारा अपने समर्थकों की भीड़ जुटाने के बावजूद बसपा के बागी स्वामी प्रसाद मौर्य का आज हुआ कार्यक्रम बुरी तरह से फ्लाप रहा। मायावती ने बयान जारी कर कहा कि स्वामी प्रसाद का आज का प्रोग्राम वैसे ही बुरी तरह से विफल रहा है जैसाकि कुछ दिन पूर्व बागी जुगुल किशोर का दलित आयोजन नाकाम रहा था, जिसमें भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की शिरकत के कारण भाजपा ने भीड़ जुटाने में पूरी ताकत लगाई थी।

उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के भाजपा को तथ्यों व सत्यों से परे चुनावी भाषण बताते हुए कहा कि बसपा की 'सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय की नीति व भ्रष्टाचार से लड़ने के साथ अपराध-नियन्त्रण, क़ानून-व्यवस्था और जनहित व विकास के मामले में उसकी सरकार को वास्तविकता व जनमत के आधार पर कोई भी चैलेन्ज नहीं कर सकता। मायावती ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष का यह बयान दुष्प्रचार व जातिगत तौर पर पूरी तरह से बरगलाने वाला है कि बसपा को गुजरात में दलित उत्पीड़न की चिन्ता है और सपा सरकार में होने वाले दलित उत्पीड़न की नहीं। उन्होंने कहा कि बसपा अकेले दलित ही नहीं बल्कि इस सपा सरकार में सर्वसमाज के साथ होने वाली जुल्म-ज्यादती व उत्पीड़न के ख़िलाफ हर स्तर पर कड़ा संघर्ष करती चली आ रही है।

Next Story
Share it